महाराष्ट्र: पालघर के पार्किंग क्षेत्र में आग लगने से छह ट्रक को नुकसान, थे लगभग 100 वाहन

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

पालघर। महाराष्ट्र के पालघर जिले में बुधवार को देर रात एक पार्किंग क्षेत्र में भीषण आग लग गई, जिससे सामान से लदे छह ट्रकों को नुकसान हुआ है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि नाला सोपारा इलाके में श्याम बाग मार्ग पर धानी बाग में देर रात एक बजकर 10 मिनट पर आग लग गई और इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

दमकल अधिकारियों के मुताबिक, आग की भीषण लपटें काफी दूर से देखी जा सकती थीं। कुछ स्थानीय लोगों के अनुसार, जब आग लगी तब पार्किंग क्षेत्र में लगभग 100 वाहन थे। उन्होंने दावा किया कि घटना के दौरान संभवतः ड्रम में मौजूद रसायन के कारण कई धमाके भी हुए, जिससे आसपास के घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गए।

कुछ स्थानीय लोग सुरक्षा डर से अपने घरों से बाहर निकल आये। तड़वी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद वसई-विरार नगर निगम से तीन दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और सुबह छह बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। 

ये भी पढ़ें - जम्मू कश्मीर: हिमपात और पत्थर गिरने के कारण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात ठप्प

संबंधित समाचार