Banda News: मकान में सो रहे वृद्ध को लाठी डंडों से पीटा; मौत, इलाके में फैली सनसनी...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

वृद्ध को लाठी डंडों से पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया।

खेत में बने मकान के अंदर सो रहे किसान की अज्ञात लोगों ने लाठी डंडों से पीटकर हत्या कर दी। हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक जांच पड़ताल के लिए मौके पर पहुंच गए।

बांदा, अमृत विचार। खेत में बने मकान के अंदर सो रहे किसान की अज्ञात लोगों ने लाठी डंडों से पीटकर हत्या कर दी। हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक जांच पड़ताल के लिए मौके पर पहुंच गए। 

महिंद्रा (2)

कालिंजर थाना क्षेत्र के छतैनी गांव निवासी किसान रघुनंदन (70) पुत्र मुन्ना अपने खेत में बने मकान में सो रहे थे, अज्ञात लोगों ने उनकी लाठी डंडों से पीटकर हत्या कर दी। गुरुवार को काफी देर तक जब वह घर नहीं पहुंचे तो परिजनों को चिंता हुई और घटनास्थल पर गए, जहां उनका शव पड़ा मिला। 

घटना के समय परिवार के अन्य सदस्य गांव वाले मकान में सो रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मीनिवास मिश्र ,पुलिस क्षेत्राधिकारी नरैनी अंबुजा त्रिवेदी, कोतवाली प्रभारी नरैनी सुरेश कुमार सैनी और कालिंजर पुलिस मौके पर पहुंच गई। डॉग व फोरेंसिक टीम घटनास्थल की जांच कर रही है। एएसपी ने बताया कि टीम गठित की गई है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Kanpur News: पैदल घर जा रहे युवक को क्रेन ने कुचला; मौत, ड्राइवर हुआ मौके से फरार...

संबंधित समाचार