बरेली: बीजेपी ने कहा- विकसित भारत का बजट, विपक्ष बोला- पूंजीपतियों को और अमीर करने की मंशा
बरेली, अमृत विचार। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के अंतिम बजट को भाजपा ने विकसित भारत की ओर ले जाने वाला बताया तो वहीं विपक्षी दलों ने कहा कि कॉरपोरेट टैक्स में कटौती का सीधा मतलब है कि सरकार पूंजीपतियों को और अमीर बनाना चाहती है। महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी से निपटने के लिए इस बजट में कोई विजन नहीं है।
सरकार लगातार युवाओं, किसानों, महिलाओं और आम जनता के लिए काम कर रही है। यह बजट देश में आर्थिक क्षेत्र को मजबूत करने वाला है और इसमें इन्फ्रास्ट्रक्चर को सबसे ज्यादा प्राथमिकता दी गई है। यह बजट ''''विकसित भारत'''' की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। - पवन शर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा
सिर्फ पूंजीपतियों के फायदे का बजट रहा। हर साल बजट में घोषणाएं होती हैं लेकिन सरकार यह नहीं बताती कि पिछले बजट की घोषणाएं पूरी क्यों नहीं हुई। बजट में तीन सौ यूनिट फ्री बिजली का एलान उसी तरह का जुमला है जैसा हर भारतीय को 15 लाख रुपये देने का था। - मिर्जा अशफाक सकलैनी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष
केंद्र सरकार का यह विदाई बजट है। कैग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले बजट की 22 प्रतिशत धनराशि का अब तक उपयोग नही हुआ है । राष्ट्रीय कर्ज बढ़ा है। 2014 में 55 लाख करोड़ था, अब 175 लाख करोड़ हो चुका है। प्रधानमंत्री ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा भी पूरा नहीं किया। - मयंक शुक्ला, प्रदेश प्रवक्ता सपा
चुनावी बजट होने के बावजूद पिछड़ों, दलित, अल्पसंख्यकों के लिए कुछ भी नहीं है। पिछले दो कार्यकाल में केंद्र सरकार ने अल्पसंख्यकों को बजट का दो प्रतिशत भी नहीं दिया। यह बजट देश के पूंजीपतियों को और अमीर बनाने के लिए है, कमजोर और गरीबों के लिए चुनावी जुमला है। -राजीव कुमार, जिलाध्यक्ष बसपा
चुनावी साल का यह बजट आम लोगों की खुशहाली का बजट है। इसमें हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। केंद्रीय बजट से देश में सकारात्मक बदलाव आने की उम्मीद है। यह बजट देश को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लक्ष्य की ओर ले जाएगा। -अनुज कुमार गंगवार, प्रदेश महासचिव अपना दल एस
ये भी पढे़ं- UP Board Exam: अग्रेजी को लेकर न हो परेशान, एक्सपर्ट के ये टिप्स करेंगे काम... समस्या होगी झट से दूर
