Kanpur : 14 नलकूपों से पेयजल संकट होगा दूर; नौ करोड़ के टेंडर निकाले जाने को स्वीकृति, लाखों होंगे प्रभावित...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर में पेयजल संकट दूर करने के लिए 14 नलकूप लगाए जाएंगे।

शहर के अलग-अलग इलाकों में रहने वाले चार लाख लोगों के लिए अच्छी खबर है। पेयजल संकट को दूर करने के लिये 8.90 करोड़ रुपये से शहर की जलापूर्ति सुधरेगी।

कानपुर, अमृत विचार। शहर के अलग-अलग इलाकों में रहने वाले चार लाख लोगों के लिए अच्छी खबर है। पेयजल संकट को दूर करने के लिये 8.90 करोड़ रुपये से शहर की जलापूर्ति सुधरेगी। 15वें वित्त आयोग के मद से छह नए नलकूप बनाए जाएंगे, वहीं आठ नलकूपों की रिबोरिंग की जाएगी। नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने जलकल के प्रस्तावों पर मुहर लगाते हुए टेंडर निकाले जाने की स्वीकृति दे दी है।

गर्मी शुरू होने से पहले नगर आयुक्त ने शहर को पेयजल संकट से बचाने की शुरूआत की है। जिन इलाकों में ये नलकूप स्थापित किए जाने हैं और रिबोर होने हैं वहां की आबादी को या तो लो प्रेशर से पानी मिल रहा या मिल ही नहीं रहा। इससे निजात के लिए जलकल ने प्रस्ताव तैयार किया था। नगर आयुक्त ने इन कार्यों को पंद्रहवें वित्त आयोग के मद में रखने के निर्देश दिए थे। 

हर नलकूप से कम से कम 25 हजार की आबादी को पीने का पानी मिल सकेगा। 14 नलकूप स्थापित और रिबोर होने से कम से कम चार लाख की आबादी दो माह के भीतर राहत महसूस करेगी। जलकल जीएम आनंद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि टेंडर जारी करने की स्वीकृति नगर आयुक्त ने दे दी है।

यहां स्थापित होने हैं नए नलकूप

वार्ड 101 तिलक नगर के श्रद्धानंद पार्क में - 25 लाख रुपए
वार्ड नंबर 107 के हुमायूं बाग पार्क में - 80 लाख
वार्ड 58 में तिवारीपुर हनुमान मंदिर के पास - 80 लाख
वार्ड 28 में सुभाष पार्क टंकी के लिए नलकूप - 80 लाख
वार्ड 84 के गोविंद नगर के-ब्लॉक में नलकूप - 25 लाख
वार्ड नंबर 55 के गुजैनी एच ब्लॉक में नलकूप - 80 लाख

यहां होगी नलकूपों की रिबोरिंग

वार्ड नंबर 24 के कृष्णापुरम में - 65 लाख रुपए
वार्ड नंबर 58 के ड्रामा हाल में - 65 लाख
वार्ड नंबर 26 के गांधी ग्राम में - 65 लाख
वार्ड नंबर 14 के जूही गढ़ा में - 65 लाख
वार्ड नंबर 21 खाड़ेपुर द्वितीय में - 65 लाख
वार्ड नंबर 53 के ई ब्लॉक में - 65 लाख
वार्ड 67 बर्रा-3 चौकी के पीछे - 65 लाख
वार्ड 72 दबौली वेस्ट नलकूप-1 - 65 लाख

यह भी पढ़ें- Kanpur: सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए चलेगा अभियान; सरकारी अस्पतालों में किशोरियों को लगेगी एचपीवी वैक्सीन...

 

संबंधित समाचार