बरेली: कालीबाड़ी की एक फर्म में टीडीएस सर्वे करने पहुंची आयकर विभाग की टीम, की जा रही जांच

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार: आयकर विभाग ने टीडीएस (टैक्स डिडेक्शन एट सोर्स) नहीं काटने वाली फर्मों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को संयुक्त आयुक्त तरुण कुमार के निर्देशन में आयकर विभाग की टीम ने टैक्स अनियमितताओं की सूचना और विभाग के आनलाइन डाटा बेस में टीडीएस की जानकारी नियमित तरीके से नहीं मिलने पर कालीबाड़ी स्थित राज कुमार खंडेलवाल की फर्म जगदीश इंटरनेशनल प्रा.लि पर टीडीएस का सर्वे किया। इससे अन्य फर्म संचालकों में खलबली मच गई।

अधिकारी यहां सुबह 11 बजे पहुंचे और देर शाम तक जांच चलती रही। सूत्रों की मानें तो प्रारंभिक जांच में टीडीएस से जुड़ी कई अनियमितताएं मिली हैं। अधिकारियों ने जांच पूरी होने तक जानकारी साझा करने से इंकार कर दिया। टीम का नेतृत्व आयकर अधिकारी आशुतोष साहू ने किया।

सहायक आयकर आयुक्त प्रदीप्तो दत्ता, आयकर अधिकारी दीपक सिंह, निरीक्षक अरुण जायसवाल, राज कुमार सिन्हा, वीरेन्द्र कुमार, डीपी शर्मा आदि शामिल रहे।अधिकारियों ने बताया कि कई बड़े संस्थान व प्रतिष्ठान निशाने पर हैं। इनके यहां किसी भी दिन टीम पहुंच सकती है।

ये भी पढ़ें - बरेली: सपा नेता ने बेटों संग चलाई गोलियां, दो गिरफ्तार, गांव ठिरिया नथमल में भूमि को लेकर हुआ विवाद

संबंधित समाचार