Kanpur Crime: संदिग्ध परिस्थितयों में महिला की मौत, मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाकर किया हंगामा
कानपुर में संदिग्ध परिस्थितयों में महिला की मौत हो गई।
कानपुर के नौबस्ता थानाक्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितयों में महिला की मौत हो गई। घटना से गुस्साए मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालियों पर हत्या करने का आरोप लगाकर जमकर हंगाामा किया।
कानपुर, अमृत विचार। नौबस्ता थानाक्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितयों में महिला की मौत हो गई। घटना से गुस्साए मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालियों पर हत्या करने का आरोप लगाकर जमकर हंगाामा किया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया।
शिवराजपुर कस्बे के रहने वाले कुशवाहा परिवार ने बेटी की शादी नौबस्ता में की थी। परिजनों के मुताबिक शादी के बाद से ही बेटी को प्रताड़ित करते थे। बेटी ने जिसका कई बार जिक्र भी किया था।
मायके पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया कि शुक्रवार रात को उसकी हत्या करन के बाद उसके शव को फंदे पर लटका दिया गया। वहीं, पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए श्राचेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
