बूथ एजेंट पर बोलते हुए कुत्ते की मिसाल दे गए खड़गे, बीजेपी बोली दुर्गति तय

बूथ एजेंट चुनने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए कुत्ते की मिसाल दे गए मल्लिकार्जुन खड़गे।

बूथ एजेंट पर बोलते हुए कुत्ते की मिसाल दे गए खड़गे, बीजेपी बोली दुर्गति तय

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एक बार फिर अपने बयान पर घिर गए हैं और कांग्रेस को जवाब देते नहीं बन रहा। 

दरअसल, खड़गे शनिवार को नई दिल्ली में कांग्रेस की न्याय संकल्प यात्रा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने बूथ एजेंट की चर्चा करते हुए कुत्ते की मिसाल दे दी। बीजेपी ने उनके बयान को लपक लिया और कहा कि 'दुर्गति होनी तय है'

मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से कह रहे थे कि वह बूथ एजेंट का चुनाव करते समय सतर्क रहें। इसी दौरान उन्होंने मिसाल देते हुए कहा कि अगर ईमानदार जानवर को भी लेना हो तो उसका कान पकड़कर ऊपर उठाते हैं और ऊपर उठाने पर अगर वो भौंकता है तो ठीक है और अगर कम आवाज करता है तो उसे कोई नहीं लेता।

उन्होंने कहा कि इसीलिए आप भी सेलेक्शन करते वक्त 'जो भौंकता है, जो लड़ता है, जो आपके साथ रहता है उसको ले लो'। खड़गे ने इस दौरान बीजेपी पर खूब निशाना साधा और कहा कि राहुल गांधी देश को बचाने के लिए लड़ रहे हैं। वह बीजेपी सरकार में हो रहे अत्याचारों के खिलाफ लड़ रहे हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कुत्ते की मिसाल स्वामिभक्ति, ईमानदारी और कर्तव्यपालन को समझाने के लिए कही लेकिन वह मिसाल ऐसी दे गए जो शायद उनके कार्यकर्ताओं को ही पसंद नहीं आए।

इस मामले को बीजेपी ने तुरंत लपक लिया। बीजेपी के ऑफिशियल एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया कि 'जिस पार्टी का अध्यक्ष अपने संगठन की सबसे मज़बूत और महत्वपूर्ण कड़ी बूथ एजेंटकी तुलना कुत्ते से करता है, उस पार्टी की दुर्गति होनी तय है।'

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने एक्स पर लिखा कि ''जिस पार्टी का अध्यक्ष अपने संगठन की सबसे मजबूत और महत्वपूर्ण कड़ी बूथ एजेंटको कुत्ताबनाकर उसका टेस्ट लेना चाहता है तो उस पार्टी की दुर्गति होनी तय ही है. शर्मनाक.''

यह भी पढ़ें- केरल: केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने 'भारत माता की जय' ना बोलने पर लिया दर्शकों को आड़े हाथ 

ताजा समाचार

कानपुर में अजय राय बोले- संविधान से छेड़छाड़ नहीं करने देगी कांग्रेस, बीजेपी को लेकर कही ये बात...
किसान ने खुलवाया बचत खाता, बैंक ने कर दिया दो लाख का लोन : घर पहुंची बैंक से वसूली नोटिस तब खुला भेद
Kanpur: मेट्रो वालों ने बरसाती नाला ही कर दिया खत्म, छोटी सीवर लाइन पड़ी देखकर अधिकारी भी रह गए हैरान
Chitrakoot News: फसल की रखवाली कर रहे किसान की हत्या...कोर्ट ने हत्यारोपी को सुनाई आजीवन कारावास
दो युवकों ने उठाया आत्मघाती कदम : पत्नी वियोग और झगड़े के बाद फंदा लगाकर की खुदकुशी
पाकिस्तान : पंजाब प्रांत में दो हिंदू कारोबारियों का बदमाशों ने किया अपहरण