Kanpur News: मैनावती मार्ग पर बनेगा सीवरेज पंपिंग स्टेशन; हजारों घरों के सीवरेज का होगा संयोजन...
कानपुर में मैनावती मार्ग पर 15 एमएलडी सीवरेज पंपिंग स्टेशन बनेगा।
जलनिगम अमृत योजना के तहत मैनावती मार्ग पर 15 एमएलडी सीवरेज पंपिंग स्टेशन का निर्माण करेगा। सीवरेज पंपिंग स्टेशन बनने के बाद आठ हजार घर में रहने वाली 40 लाख की आबादी के सीवरेज का संयोजन हो सकेगा।
कानपुर, अमृत विचार। जलनिगम अमृत योजना के तहत मैनावती मार्ग पर 15 एमएलडी सीवरेज पंपिंग स्टेशन का निर्माण करेगा। कानपुर सीवरेज डिस्ट्रिक्ट-3 जोन-1 के तहत शासन से 126.13 करोड़ रुपये स्वीकृत है, इसी के तहत मैनावती मार्ग के बैरी अकबरपुर कछार में पंपिंग स्टेशन बनेगा। सीवरेज पंपिंग स्टेशन बनने के बाद आठ हजार घर में रहने वाली 40 लाख की आबादी के सीवरेज का संयोजन हो सकेगा।
मैनावती में आराजी संख्या 916 के आशिंक भाग क्षेत्रफल 916.50 वर्गमीटर में पंपिंग स्टेशन बनना है। इसके लिये जलनिगम ने केडीए से भूमि की मांग की थी। अब इस जमीन के बदले केडीए ने पांच करोड़ छ लाख अठारह हजार चार सौ की मांग की है।
जलनिगम के अधीक्षण अभियंता राजेन्द्र सिंह ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर बजट उपलब्ध कराये जाने का प्रस्ताव पं. दीन दयाल उपाध्याय नगर विकास योजना के अन्तर्गत नगर विकास विभाग को भेजने का आग्रह किया है।
राजेन्द्र सिंह ने बताया कि सीवरेज पंपिंग स्टेशन बनने के बाद 8146 घरों को सीवर संयोजन उपलब्ध कराते हुये 15 एमएलडी क्षमता के प्लांट से नगर निगम कानपुर की लगभग 40,800 जनसंख्या को सीवरेज की मूलभूत सुविधा दी जायेगी।
सीवेज पंपिंग स्टेशन क्या है
सीवरेज पंपिंग स्टेशन कचरे को इकट्ठा करता है। फिर उच्च दबाव पर सीवर सिस्टम में पंप करके काम करता है, जिसके बाद प्राकृतिक गुरुत्वाकर्षण काम करता है। सबसे पहले, तरल अपशिष्ट को एक गीले कुएं या संग्रह कक्ष में स्थानांतरित और संग्रहीत किया जाता है, जिसकी निगरानी फ्लोट स्विच या तरल स्तर सेंसर जैसे स्तर नियंत्रण उपकरण द्वारा की जाती है।
हमने योजना के अंतर्गत निशुल्क जमीन मांगी थी। जिसपर केडीए ने पैसे की डिमांड की है। योजना क्योंकि आम जनता से जुड़ी हुई है। इसलिये शासन को बजट से अवगत कराया गया है। ताकि धनराशि मिलने के बाद काम जल्द शुरू किया जा सके। - राजेन्द्र सिंह- अधीक्षण अभियंता, जलनिगम
यह भी पढ़ें- Kanpur: नौबस्ता-हमीरपुर हाईवे में तैनात होंगे मेट्रो मार्शल व ट्रैफिक पुलिसकर्मी; मिलकर हटाएंगे जाम...
