Unnao News: लाखों की नगदी देख ड्राइवर का डोला मन, बना डाली लूट की योजना, ये है पूरा मामला
उन्नाव में युवक के साथ लूट की घटना से मचा हड़कंप।
उन्नाव में बीती देर रात एक पिकअप चालक की गाड़ी शाहजहांपुर से वापस लौटते समय खराब हो गयी। इस दौरान अज्ञात तीन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और उनके पास रखी चार लाख रुपये की नगदी लूट ली।
उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव अंतर्गत सदर कोतवाली क्षेत्र के दोस्ती नगर चौकी अंतर्गत बीती देर रात एक पिकअप चालक की गाड़ी शाहजहांपुर से वापस लौटते समय खराब हो गयी। इस दौरान अज्ञात तीन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और उनके पास रखी चार लाख रुपये की नगदी लूट ली।
चालक ने घटना की पुलिस को दी। लूट की सूचना मिलने पर पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। आनन फानन कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम मौके पर पहुंची। कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
माखी थानाक्षेत्र के रावतपुर सरोवा गांव निवासी मनोज पुत्र पंचम पिकअप चालक है। वह परिचालक बीघापुर पहाड़पुर निवासी वीरेंद्र बहादुर पुत्र राम शंकर के साथ उन्नाव के दही थाना क्षेत्र स्थिति बैटरी की फैक्ट्री से पिकअप में बैट्री लोड कर शाहजहांपुर गये थे। देर रात करीब ढाई बजे वापस लौटते समय सदर कोतवाली के दोस्ती नगर चौकी के अंतर्गत हिंदू खेड़ा के पास अचानक पिकअप खराब हो गयी।
खराब पिकअप को बनवाने के लिए दोनों जैसे ही बाहर उतारे, इस दौरान अज्ञात बदमाश आ पहुंचे और उनके पास रक्खे चार लाख रुपये की बैग में रखी नगदी छीनकर भाग निकले। घटना की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। कोतवाली प्रभारी प्रमोद मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। चालक और परिचालक से घटना की जानकारी हासिल की।
पूछताछ के दौरान संदिग्धता होने पर दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधिकारियों ने स्वाट टीम को भी लगाया। बताया जा रहा है ड्राइवर मनोज का ही करीबी ने घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने गैर जनपद से घटना कारित करने वाले आरोपियों को पकड़ा है। उनके पास से कुछ नगदी भी बरामद हुयी है। पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी है।
