सुल्तानपुर: दुकान में बन रहा था नकली ट्यूब, पुलिस अधिकारी पहुंचे तो हुआ चौंकाने वाला खुलासा!, मिला यह सामान!

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

सुलतानपुर। टायर ट्यूब बनाने वाली सीईएटी कंपनी के अधिकारियों को सुलतानपुर में नकली ट्यूब बनने की जानकारी मिली। कंपनी के अधिकारियों ने जांच पड़ताल करते हुए स्थानीय पुलिस के साथ नकली ट्यूब पकड़ने में सफलता हासिल की। अधिकारियो ने शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने नकली ट्यूब बनाने वाले के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

सीईएटी कंपनी के मार्केटिंग व चेकिंग आधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह नकली ट्यूब बनाने की जानकारी पर सुलतानपुर पहुंचे। पड़ताल के दौरान उन्हें जानकारी मिली कि नारायणपुर बाईपास पर स्थित अजमत टायर हाउस पर नकली ट्यूब बनाने का कार्य चलता है। 

नगर कोतवाली पुलिस को साथ लेकर देवेन्द्र प्रताप सिंह व पीयूष कुमार दुकान पर पहुंचे तो उन्हें वहां पर 310 नकली ट्यूब मिली। जिस पर नकली रैपर लगा हुआ था। जिस पर सीईएटी कंपनी के मार्केटिंग व चेकिंग आधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह ने नगर कोतवाली में तहरीर दी है। 

नगर कोतवाल श्री राम पांडेय ने बताया कि तहरीर पर अजमत टायर हाउस के प्रोपाइटर अजमत के खिलाफ़ केस दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें: श्रावस्ती: अंतरजनपदीय गिरोह का शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चार मोटरसाइकिल हुईं बरामद

संबंधित समाचार