Kanpur Weather Today: 11 दिन बाद एक बार फिर मौसम में हुआ बदलाव... तेज बारिश से बढ़ी ठंड

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में तेज बारिश होने से ठंड बढ़ी।

कानपुर में शनिवार रात मौसम ने अचानक करवट ली और आसमान बादलों से घिर गया। सुबह हुई बारिश के बाद चली सर्द हवा ने लोगों को फिर से ठंड का अहसास कराया।

कानपुर, अमृत विचार। बीते कुछ दिनों से निकल रही तेज धूप ने लोगों को भीषण सर्दी से राहत दी थी। यहां तक दोपहर में लोगों को गर्मी का भी अहसास होने लगा था। लेकिन, शनिवार रात मौसम ने अचानक करवट ली और आसमान बादलों से घिर गया। सुबह हुई बारिश के बाद चली सर्द हवा ने लोगों को फिर से ठंड का अहसास कराया।

Weather (5)

सीएसए विवि के मौसम विभाग की ओर से 4 से 6 फरवरी के बीच बारिश व बूंदाबादी की संभावना जताई थी। वहीं, रविवार को तेज बारिश से ठंड बढ़ गई। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि यह मौसम परिर्वतन नए पश्चिमी विक्षोप के विकसित होने की वजह से होगा। उन्होंने बताया कि रविवार को न्यूनतम पारा 12 डिग्री सेल्सियस पहुंचा। अगले 6 तक फरवरी तक बारिश की संभावना जताई है।

ये भी पढ़ें- Kanpur Suicide: मेहंदी रस्म के बाद दूल्हे ने दी जान, बारात से पहले उठी अर्थी…चीत्कार में बदली खुशियां

 

संबंधित समाचार