बाराबंकी : ओवरलोड वाहनों पर परिवहन मंत्री ने लिया एक्शन, बालू लदे दो ट्रकों को कराया सीज
गोरखपुर से लखनऊ लौट रहा था मंत्री का काफिला
रामसनेहीघाट/ बाराबंकी, अमृत विचार। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने शनिवार देर रात लखनऊ राजमार्ग पर रामसनेहीघाट क्षेत्र में ओवरलोड दो वाहनों पर डंडा चलाया। सफेद बालू लादकर लखनऊ की ओर जा रहे दोनों ट्रकों को सीज कर रामसनेहीघाट पुलिस के हवाले कर दिया गया। परिवहन मंत्री की कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा।
शनिवार को देर रात गोरखपुर से लखनऊ जा रहे परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह हाईवे से गुजरते वक्त कोतवाली रामसनेही घाट अन्तर्गत नारायण ढाबा के पास आगे आगे चल रहे दो ट्रकों पर ओवरलोड सफेद बालू लदी थी। जिसे रोकवा कर परिवहन विभाग के अधिकारियों को मानक के विपरीत लादे हुए बालू पर कार्रवाई के लिए निर्देश दिया। दोनों वाहनों को राम सनेही घाट कोतवाली में खड़ा कराने का निर्देश दिया ।मंत्री की कार्रवाई की खबर मिलने के बाद हड़कंप मच गया। इससे पहले भी परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने इसी क्षेत्र में एक स्थान पर खड़े कई ओवर लोड वाहनों को पकड़ा था। और कार्रवाई के निर्देश दिए थे। उन सभी वाहनों पर परिवहन विभाग द्वारा कार्रवाई भी की गई थी।
ओवर लोडिंग पर गंभीर नहीं परिवहन विभाग
परिवहन मंत्री द्वारा एक ही क्षेत्र में दो बार ओवर लोड वाहनों पर कार्रवाई करना यह दर्शाता है कि किस कदर जिले में ओवर लोड़ वाहन चल रहे हैं। बावजूद इसके परिवहन विभाग मूक दर्शन बना हुआ है। यह स्थिति हैदरगढ़, फतेहपुर, रामनगर समेत जिले के लगभग सभी प्रमुख मार्गों पर देखने को मिल रही है। परिवहन विभाग सिर्फ कागजी कार्रवाई कर पल्ला झाड़ ले रहा है। ओवर लोड वाहनों के चलते सड़कें भी अपने समय से पहले दम तोड़ देती है और वह जल्द टूट कर जर्जर हो जाती है। लोक निमार्ण विभाग भी ओवर लोडि़ग वाहनों के चलते सड़कों का खराब होने की बात कह चुका है।
ये भी पढ़ें -बहराइच डीएम के सवाल का जवाब नहीं दे पाए राजस्व निरीक्षक, मुख्यालय हुए संबद्ध
