प्रयागराज: कार और ट्रक में आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर, तीन की मौत, एक घायल, कोहराम
प्रयागराज। हंडिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरौत चौकी क्षेत्र एक पास रविवार भोर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर रूट परिवर्तन होने के कारण कार और ट्रक में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। घटना में कार सवार तीन लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना में एक घायल भी हुआ है। जिसे इलाज के अस्पताल भेजा गया है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची हंडिया पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतकों के परिजनों को सूचना कर दी।
जानकारी के मुताबिक खजुराहो मध्य प्रदेश की रहने वाली पूनम पत्नी राम भागीरथ 30 वर्ष, राम पुत्र राम भागीरथ 3 वर्ष, राम भागीरथ 35 वर्ष मध्यप्रदेश से कार द्वारा प्रयागराज से होते हुए वाराणसी की तरफ जा रहे थे। उनके साथ कार चालक आशीष चौबे निवासी मीरजापुर भी मौजूद था। रविवार भोर में वह सभी जैसे ही रसार राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंचे। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक और कार में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी जोरदार हुई की मौके पर पूनम, 30 वर्ष, राम, 3 वर्ष और कार चालक आशीष चौबे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि राम भागीरथ बुरी तरह घायल हो गये। घटना की जानकारी मिलते ही बरौत चौकी प्रभारी विनय कुमार शुक्ला फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल राम भागीरथ को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हंडिया भिजवाया दिया। वहीं मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गयी। पुलिस ने मृतको के परिजनों को सूचना कर दिया है।

यह भी पढे़ं: गोंडा: 4 साल तक "लिव इन रिलेशनशिप" में रही युवती, 2 बच्चे भी हुए, अब प्रेमी ने घर से भगाया, केस दर्ज
