प्रयागराज: महाविद्यालय के वार्षिक क्रीड़ा समारोह में छात्र–छात्राओं ने दिखाया दमखम

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

हेमवती नंदन बहुगुणा कॉलेज का तीन दिवसीय 30वां वार्षिक क्रीड़ा समारोह शुरू

नैनी, प्रयागराज। हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नैनी का 30वां त्रिदिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह रविवार का प्रारंभ हो गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ओम प्रकाश रहे। पहले दिन हुई प्रतियोगिताओं में 100 मी छात्र के विजेता बृजेश निषाद रहे। जब कि श्याम कृष्ण पांडे दूसरे और  आकाश सिंह तीसरे स्थान पर रहे। 

छात्राओं में 100 एवं 200 मीटर में नेहा मिश्रा विजयी रहीं। हेमा को दूसरा और करीना यादव को तीसरा स्थान मिला। 200 मी छात्र की दौड़ में श्याम कृष्ण पांडे ने बाजी मार ली। आकाश सिंह दूसरे व शिवम कुमार कामत तीसरे स्थान पर रहे। 400 मी छात्र की दौड़ में संगम तिवारी, बृजेश निषाद, प्रिंस सिंह तथा छात्राओं में अनुराधा यादव, सलोनी सरोज, अंजली शर्मा क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे।

इसी प्रकार 800 मी में सोमदत्त बिन्द, विशाल सिंह, अभय शुक्ला, छात्राओं में काजल मिश्रा, प्राची शुक्ला, शैली भट्ट, 1500 मी छात्र में सोमदत्त बिन्द, आकाश सिंह, अभय शुक्ला तथा 3000 मी छात्र में सोमदत्त बिन्द, विशाल सिंह अभय शुक्ला क्रमशः पहले, दूसरे, तीसरे स्थान पर रहे। कार्यक्रम विशिष्ट अतिथि डॉ थॉमस अब्राहम एसोसिएट प्रोफेसर, शारीरिक शिक्षा, यूइंग क्रिश्चियन कॉलेज एवं महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी डॉ भास्कर शुक्ल की उपस्थिति में हुआ। 

उक्त अवसर पर महाविद्यालय के  छात्र छात्राएं, प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रतियोगिताओं का आंखों देखा हाल एवं मंच संचालन डॉ पियूष चंद्र मिश्र द्वारा किया गया। वार्षिक क्रीड़ा समारोह का समापन छह फरवरी को महाविद्यालय प्रांगण में होगा जिसके मुख्य अतिथि निदेशक उच्च शिक्षा प्रो ब्रह्मदेव होंगे। उक्त जानकारी मीडिया प्रकोष्ठ से डॉ अमित कुमार मिश्र ने दी।

Untitled-36 copy

यह भी पढ़ें: रायबरेली: शिक्षकों से भरी बस पर पथराव में कई शिक्षक हुए घायल, मचा हड़कंप

संबंधित समाचार