Budget 2024: केरल के वित्त मंत्री बालगोपाल ने विधानसभा में पेश किया बजट
तिरुवनंतपुरम। केरल के वित्त मंत्री के. एन. बालगोपाल ने सोमवार को राज्य विधानसभा में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश किया। बालगोपाल ने अपने बजट अभिभाषण में कहा कि राज्य सरकार की अगले तीन साल में तीन लाख करोड़ रुपये का निवेश लाने की योजना है।
उन्होंने कहा कि केरल देश में अग्रणी रहा है और लगातार आगे बढ़ रहा है। मंत्री ने केरल की वित्तीय समस्याओं के लिए केंद्र की आर्थिक नीतियों और दक्षिणी राज्य की कथित उपेक्षा को जिम्मेदार ठहराया।
