रायबरेली : रेलवे कर्मचारी को अज्ञात वाहन ने कुचला, मौत
रायबरेली, अमृत विचार। थानाक्षेत्र के पहुरावां गांव के रहने वाले रेलवे कर्मचारी को किसी अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। इस हादसे में उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाली क्षेत्र के पहुरावां गांव का रहने वाला संगम लाल उम्र (35) पुत्र सत्रोहन सोमवार की सुबह 10 बजे के करीब चारबाग लखनऊ रेलवे के लोको ऑफिस में ड्यूटी के लिए जा रहा था। वह जैसे ही इंडस्ट्रियल एरिया बगाही मोड़ के पास रोड के कट पर पहुंचा, इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया।
इस हादसे में संगम लाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। संगम लाल की मौत की खबर सुनते ही पहुरावां गांव के सैकड़ो लोग मौके पर पहुंच गए। संगम की मौत से उसके घर में कोहराम मच गया। मृतक के दो पुत्र और तीन बेटियां हैं। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। इस बारे में थानाध्यक्ष बिजेंद्र शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। वाहन चालक की तलाश की जा रही है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : रायबरेली : अन्नदाताओं पर मुसीबतों की बारिश, सरसों, मटर, अरहर की फसलों को नुकसान
