बदायूं: परिषदीय स्कूलों में नए शैक्षिक सत्र से शुरू होगी रियल टाइम उपस्थित, 15 मिनट का मिलेगा अतिरिक्त समय

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बदायूं, अमृत विचार: जिले में संचालित परिषदीय और कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूलों में नए शैक्षिक सत्र से रियल टाइम उपस्थिति दर्ज की जाएगी। इसके लिए शिक्षकों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। विभाग की ओर से परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को करीब 3371 टैबलेट का वितरण किया जा चुका है। शिक्षकों के विरोध के कारण जिले में अब तक रियल टाइम उपस्थिति पर रोक लगाई थी। लेकिन अब शासन की ओर से सख्त रुख अख्तियार किया गया है। बीएसए को नए शैक्षिक सत्र में इसे शुरू करने के आदेश दिए गए हैं। 

जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) पीसी श्रीवास्तव ने बताया कि मध्यान्ह भोजन, पुस्तकालय खेलकूद, बालगणना, पत्र व्यवहार, निरीक्षण, बैठक, आय-व्यय एवं चेक इश्यू पंजिका के अलावा स्टॉक, समेकित निःशुल्क सामग्री वितरण, कक्षावार उपस्थिति और प्रवेश समेत 12 पंजिकाओं का डिजिटलीकरण किया जाएगा। इससे परिषदीय व कस्तूरबा विद्यालयों में शिक्षक व छात्रों की उपस्थिति पर नजर रखने के साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र तक पहुंचाने में मदद मिलेगी।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के कुछ जिलों में रियल टाइम उपस्थिति पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू की गई थी। जिस पर  शिक्षकों ने विरोध करना शुरू कर दिया था। अब इसे नए शैक्षिक सत्र से लागू किया जाएगा। इसके लिए जिले में 3371 से अधिक टैबलेट वितरित किए जा चुके हैं। बताया कि प्रेरणा एप के जरिये व्यवस्थाएं सुचारू करने के लिए परियोजना कार्यालय से अहम दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। नए शैक्षणिक सत्र एक अप्रैल से व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावी होगी।

प्रार्थना सभा और भोजन के समय दर्ज करानी होगी उपस्थिति 
जिला समन्वयक (प्रशिक्षण)  ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में एक अप्रैल से 30 सितंबर तक सुबह 8:00 से नौ बजे विद्यार्थी की उपस्थिति दर्ज कराई जाएगी। मध्याह्न भोजन के लिए 12:00 बजे का समय दिया गया है। एक अक्टूबर से 31 मार्च के बीच नौ से दस बजे के बीच छात्र अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। डेढ़ बजे के बीच मध्याहन भोजन की सूचनाएं अपडेट करनी होंगी।

शिक्षकों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
जिला समन्वयक ने बताया कि टैबलेट के संचालन के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे टैबलेट के संचालन में किसी प्रकार की दिक्कत उत्पन्न न हो। प्रशिक्षण के दौरान 12 बिंदुओं की जानकारी उन्हें दी जाएगी। 

नए शैक्षिक सत्र से  शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज होगी। इससे परिषदीय विद्यालयों में पठन- पाठन को बेहतर बनाने के साथ ही सरकारी योजनाओं को लागू करने में मदद मिलेगी। इससे पूरी तरह से लागू कराया जा रहा है। शासन के निर्देश पर सभी पंजिका ऑनलाइन की जाएंगी---स्वाती भारती, बीएसए।

यह भी पढ़ें- बदायूं: जिले में 53212 निराश्रित महिलाओं को पेंशन योजना का मिला लाभ

संबंधित समाचार