Chitrakoot: विवाहिता ने खुद को गोली से उड़ाया… मौत, पति की मौत के बाद से रहती थी परेशान

चित्रकूट में महिला ने तमंचे से गोली मार ली

Chitrakoot: विवाहिता ने खुद को गोली से उड़ाया… मौत, पति की मौत के बाद से रहती थी परेशान

चित्रकूट में महिला ने तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पति की मौत के बाद से वह परेशान रहती थी।

चित्रकूट, अमृत विचार। एक विवाहिता ने गले में तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। बताया जाता है कि पति की मौत के बाद से वह मानसिक रूप से परेशान रहती थी।

घटना कोतवाली कर्वी अंतर्गत गोकुलपुरी शंकर बाजार निवासी गुड़िया देवी (40) ने सोमवार अपराह्न लगभग ढाई बजे अपने घर में गले में तमंचे से गोली मार ली। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि कई साल पहले पति रज्जू उर्फ सतीश चंद्र तिवारी की मौत हो गई थी और इसके बाद से गुड़िया मानसिक रूप से परेशान रहती थी।

आशंका है कि इसी वजह से उसने आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। फोरेंसिक टीम और डाग स्क्वायड घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस को मौके से अवैध असलहा (तमंचा) भी मिला है। कोतवाली प्रभारी एके पांडेय ने बताया कि बड़े बेटे ने तहरीर दी है। मामले की जांच की जा रही है।    

अपने पीछे दो बेटे छोड़ गई 

गुड़िया अपने पीछे दो बेटे हर्ष (20) और अमन (18) को छोड़ गई। पिता की पहले मौत होने से दोनों अनाथ हो गए। दोनों अभी अविवाहित हैं। मूल रूप से ऐंचवारा निवासी परिवार की वहां पर खेती है।

ये भी पढ़ें- Budget 2024: बजट में सरकार ने किसानों का रखा विशेष ख्याल… पेंशन की बात सुनकर झूम उठे किसान

ताजा समाचार

जोफ्रा आर्चर ने की दमदार वापसी, कहा- कीबोर्ड योद्धाओं को चुप कराकर बहुत खुश हूं
हॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार विद्युत जामवाल, इस फिल्म से दिखाएंगे अपनी 'फाइटिंग’ शैली का दमखम 
नोएडा हादसा : करंट लगने से झुलसा बच्चा, काटने पड़े हाथ, एसडीओ, जेई समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
लखनऊ में निलंबित IAS अभिषेक प्रकाश पर चार्जशीट : दो संगीन आरोप में यूपी सरकार ने की कार्रवाई
एक्शन सीन के दौरान स्टंट मास्टर राजू की मौत, तमिल फिल्म की शूटिंग के दौरान हुआ हादसा 
Shubhanshu Shukla Return: अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला पृथ्वी पर सुरक्षित लौटे, परिवार खुशी में खुशी की लहर