टनकपुर: बोले गुरिल्ला हमें भी मणिपुर की तर्ज पर नौकरी और पेंशन मिले
टनकपुर, अमृत विचार। गुरिल्ला संगठन ने मणिपुर की तर्ज पर नौकरी और पेंशन का लाभ दिए जाने की मांग की है। इस संबंध में संगठन की ओर से एसडीएम आकाश जोशी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। सोमवार को एसएसबी स्वयंसेवक कल्याण समिति के नगर अध्यक्ष बलवंत सिंह कुल्याल के नेतृत्व में सौंपे ज्ञापन में कहा कि गुरिल्ला संगठन नौकरी व पेंशन सहित तमाम मांगों को लेकर बीते 17 वर्षों से आंदोलनरत रहा है।
कहा कि हाल ही में सीएम धामी ने अधिकारियों को विभिन्न विभागों में प्रशिक्षित गुरिल्ला स्वयंसेवकों को आजीविका से जोड़ने और समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए थे। कहा कि गुरिल्ला संगठन ने मणिपुर की तर्ज पर नौकरी व पेंशन का लाभ दिए जाने की मांग की है। गुरिल्ला स्वयं सेवकों की मांग पर कार्रवाई नहीं की गई तो गांधी मैदान में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में देवेन्द्र भट्ट, योगेश चन्द, प्रकाश राम, भवानी राम, भगवान दास, चंद्र शेखर पाटनी, प्रकाश सिंह, सूरज सिंह महर, हेम चंद्र भट्ट, राजीव सिंह मेहता, लक्ष्मी दत्त जोशी आदि मौजूद रहे।
लोहाघाट में गुरिल्लों का धरना आठवें दिन भी जारी
लोहाघाट। नौकरी, पेंशन और आश्रित हित लाभ की मांग को लेकर लोहाघाट में चल रहा गुरिल्लों का धरना सोमवार को आठवें दिन भी जारी रहा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना स्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया। इस दौरान गुरिल्लों ने 10 फरवरी को होने वाली रैली की रणनीति बनाई। विधायक खुशाल सिंह अधिकारी के प्रतिनिधि चांद सिंह बोहरा ने गुरिल्लों को समर्थन देकर उनकी मांगों को जायज बताया। इस मौके पर प्रताप सिंह, शिव दत्त जोशी, माधो सिंह, ईश्वरी दत्त शर्मा, लक्ष्मी देवी, अमर राम, दीवान सिंह, राधिका देवी, महेश चन्द्र, ललित मोहन, गंगा राम, कृष्ण राम, प्रकाश सिंह बिष्ट, पदमा देवी आदि मौजूद रहे।
