गोंडा: गन्ना लदे ट्रक में घुसी बाइक, दो युवकों की मौत, कोहराम
बभनान, गोंडा। बभनान- हर्रेया मार्ग पर बस्ती जनपद के पैकोलिया थाना क्षेत्र पैकोलिया गांव के समीप एक बाइक सवार सड़क किनारे खड़ी गन्ना लदी ट्रक में पीछे से टकरा गया। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों के शवों का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
गोंडा जिले के खोंडारे थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी शिवलाल पुत्र पलटू राम (29) अपने दोस्त संजय वर्मा पुत्र राम रतन वर्मा निवासी सोनहटी थाना पैकोलिया जनपद बस्ती के साथ रविवार की शाम को बाइक से किसी मांगलिक कार्यक्रं में शामिल होने गया था। रात करीब 12 बजे दोनो बभनान हर्रैया मार्ग से वापस गांव लौट रहे थे। वह पैकोलिया गांव के समीप पहुंचे थे कि उनकी बाइक सड़क पर गन्ना लादकर खड़े ट्रक से टकरा गयी। इस हादसे में शिव लाल की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि संजय गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए बस्ती जिला अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गयी।
शिव लाल सिलाई तो संजय पैथालॉजी पर करता था काम
मृतक शिवलाल संजय के गांव पैकोलिया थाना क्षेत्र के सोनहटी में एक टेलर की दुकान पर सिलाई का काम करता था। यह तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। जबकि संजय खोड़ारे थाना क्षेत्र के कूकनगर के आजाद नगर चौराहे पर एक पैथोलॉजी के लिए खून के सैंपल कलेक्ट करने का काम करता था। काम के दौरान ही दोनों की दोस्ती हुई थी।
संजय के स्वजनों ने बताया कि वह घर से निकलते समय उसने सिर्फ इतना बताया था कि वह किसी दोस्त के शादी में शामिल होने जा रहा है। रात करीब 1बजे उन्हें पुलिस से सूचना मिली कि संजय मार्ग दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया है। सोमवार की सुबह संजय का शव जैसे ही गांव आया सबकी आंखें नम हो गई। बाद में पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: बहराइच: घर के सामने से बालिका को उठा ले गया तेंदुआ, जंगल में गंभीर हालत में मिली, दहशत
