बहराइच: घर के सामने से बालिका को उठा ले गया तेंदुआ, जंगल में गंभीर हालत में मिली, दहशत

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

उर्रा, बहराइच, अमृत विचार। मुर्तिहा रेंज के सेमरीघटही गांव निवासी एक बालिका पर सोमवार शाम को घर के सामने मौजूद बालिका को तेंदुआ उठा ले गया। ग्रामीणों के शोर मचाने पर तेंदुआ बालिका को खेत में छोड़ जंगल की ओर चला गया। बालिका की हालत गंभीर बताई जा रही है।

कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग से सटे गांव में तेंदुओं के हमले बढ़ गए हैं। किसी न किसी दिन जंगल से सटे गांव के लोग हमले का शिकार हो रहे हैं। मुर्तिहा रेंज के ग्राम पंचायत सेमरीघटही के मजरा गिरधरपुरवा निवासी संतोषी (10) पुत्री जगदीश पाल सोमवार शाम को सात बजे घर के सामने परिसर में मौजूद थी। तभी जंगल से निकलकर एक तेंदुआ आ गया।

तेंदुआ ने बालिका के गर्दन को जबड़े में दबा लिया। इसके बाद उसे जंगल की ओर ले जाने लगा। गांव के लोगों के शोर मचाने पर तेंदुआ बालिका को मौके पर छोड़कर जंगल की ओर चला गया। बालिका को सीएचसी मोतीपुर एंबुलेंस से पहुंचाया गया। यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। डीएफओ बी शिवकुमार ने बताया कि तेंदुए के हमले की जानकारी मिली है। वन कर्मियों को मौके पर भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज: इविवि के चीफ प्रॉक्टर ने पुलिस कमिश्नर से सुरक्षा के लिए मांगा गनर, बताया कुछ लोगों से है जान का खतरा

संबंधित समाचार