लखनऊ: ऐशबाग पुल से बुजुर्ग महिला ने लगाई छलांग, मौत, कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

राहगीरों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

लखनऊ। बाजारखाला थानाक्षेत्र अन्तर्गत ऐशबाग पुल से सोमवार दोपहर खातून (90) ने छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। महिला को छलांग लगाते देख राहगीर शोर मचाने लगे। इसके बाद राहगीरों ने फौरन पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त के बाद परिजनों को जानकारी देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बाजारखाला प्रभारी निरीक्षक संतोष आर्या के मुताबिक, मृतका की शिनाख्त मोतीझील हबीब नगर निवासी खातून के रूप में हुई है। बेटे हसीब ने बताया कि उनकी मां मानसिक रूप से कमजोर थी। जिनका सिविल अस्पताल से भी इलाज चल रहा था। सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे मां घर से कहीं निकल गईं थीं। कुछ ही देर बाद उन्हें हादसे की जानकारी हुई। जब वह घटनास्थल पर पहुंचे तब रेलवे ट्रैक पर औंधे-मुंह मां को मृत अवस्था में पाया।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि परिजन ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं, महिला के छलांग लगने की जानकारी पर पुल पर जाम लग गया। महिला का दूसरा बेटा शाहिद नगर निगम में संविदाकर्मी है।

यह भी पढे़ं: प्रयागराज: यूपी टीईटी-2021 के विवादित प्रश्नों पर कोर्ट ने ग्रेस मार्क्स देने का दिया निर्देश, कहा- घोषित हो संशोधित परिणाम

संबंधित समाचार