Unnao: कमिश्नर के सामने शिकायतों का अंबार... फरियादी 300 पार, शिकायत लेकर पहुंचे सत्ताधारी विधायक, बना चर्चा का विषय
उन्नाव में कमिश्नर के सामने शिकायतों का अंबार
उन्नाव में जिले के छोटे से बड़े अफसर लोगों की समस्याओं का समाधान किस तरह करते हैं यह बात मंगलवार को कमिश्नर डा. रोशन जैकब के जनता दरबार में साफ दिखी। तभी मोहान विधायक ब्रजेश रावत भी अपनी शिकायत लेकर उनके सामने पहुंच गए।
उन्नाव, अमृत विचार। जिले के छोटे से बड़े अफसर लोगों की समस्याओं का समाधान किस तरह करते हैं यह बात मंगलवार को कमिश्नर डा. रोशन जैकब के जनता दरबार में साफ दिखी। अफसरों द्वारा शिकायतों का निस्तारण न होने से कमिश्नर के सामने 300 से अधिक फरियादियों ने पहुंचकर अपनी शिकायत सुनाईं। शिकायतों का अंबार देख कमिश्नर भी आश्चर्यचकित रहीं।
मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय स्थित सभागार में लखनऊ मंडल की कमिश्नर डा. रोशन जैकब लोगों की समस्याएं सुनने पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने एक-एक फरियादी को सामने बुलाकर उनकी समस्याएं सुनीं। इसमें सबसे अधिक शिकायतें जमीनों पर कब्जे से संबंधित रहीं। जिसके चलते कमिश्नर ने अफसरों को सरकारी व गैर सरकारी जमीनों जिन पर अवैध रूप से कब्जा है उन्हें कब्जामुक्त कराने के निर्देश दिए।
.jpg)
बता दें कि इन दिनों उन्नाव में भूमाफियाओं द्वारा सरकारी व निजी जमीनों पर कब्जा किये जाने की शिकायतें आम हैं। ऐसी ही कई शिकायतें पूर्व में जिले के आलाधिकारियों समेत सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ तक भी पहुंची थीं। इसके बाद शासन के निर्देश पर कमिश्नर रोशन जैकब मंगलवार को उन्नाव पहुंचीं। उनकी अध्यक्षता में मंडलीय जनता दर्शन का आयोजन कलक्ट्रेट स्थित सभागार में हुआ। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी।
उन्होंने जनता दरबार में मौजूद डीएम अपूर्वा दुबे व अन्य आलाधिकारियों को जिले के भूमाफियाओं को चिन्हित करने के निर्देश दिए। इसके साथ सरकारी जमीनों को जल्द से जल्द कब्जामुक्त कराने की बात कही। कहा कि शिकायत आने से पहले ही सरकारी जमीनों को चिन्हित किया जाए और उन्हें कब्जामुक्त कराया जाए। आदेश दिये कि लखनऊ की तरह उन्नाव में भी भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
300 से अधिक फरियादी पहुंचे…
मंडलीय जनता दर्शन में कमिश्नर के सामने करीब 300 लोगों ने अपनी फरियाद सुनाई। बड़ी बात यह रही कि इनमें सबसे अधिक मामले भूमाफियाओं द्वारा सरकारी व निजी जमीनों पर कब्जा किये जाने के रहे। यह देख कमिश्नर ने नाराजगी जताते हुए ऐसे मामलों को जल्द से जल्द निस्तारित कराने के निर्देश दिये।
कमिश्नर के सामने फरियाद लेकर पहुंचे सत्ताधारी विधायक
मंगलवार को कमिश्नर द्वारा उन्नाव में जनता दरबार लगाया गया था। इसमें कमिश्नर लोगों की फरियाद सुन रही थीं। तभी मोहान विधायक ब्रजेश रावत भी अपनी शिकायत लेकर उनके सामने पहुंच गए। यह देख वहां मौजूद लोगों में यह चर्चा रही कि जिनकी खुद प्रदेश व केंद्र में सरकार है वे अपनी शिकायत लेकर आए हैं।
.jpg)
ये भी पढ़ें- Kanpur Crime: नशेबाजी के दौरान दोस्तों ने ही दोस्त की थी पीट-पीटकर हत्या... चार आरोपी गिरफ्तार
