Kasganj News: 5 लाख की लूट का खुलासा, आरोपी अलीगढ़ में गिरफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

कासगंज, अमृत विचार: योजना बनाकर बीती दो फरवरी को मेरठ के व्यापारी से अलीगढ़ में पांच लाख रुपये की नगदी लूट ली और फिर फरार हो गए। वैसे तो नामजदों पर आरोप था, लेकिन अलीगढ़ पुलिस घटना के खुलासे में जुटी तो सफलता मिल गई है। कासगंज और एटा के लुटेरों ने ही इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने चार अपराधी गिरफ्तार कर लिए हैं। जिनके कब्जे से लूट की नगदी और दो कार बरामद हुई है।

घटना दो फरवरी की है। मेरठ के थाना दोराला क्षेत्र के गांव शाहपुर निवासी विपिन कुमार जो पेशे से व्यापारी हैं। उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि बीती एक फरवरी मेरे भाई कुलदीप एटा में न्यायालय की तारीख करने गए थे और वह एचआईवी के मरीज हैं। उनका स्वास्थ्य खराब होने पर उन्होंने फोन किया कि मुझे यहां से बुला ले जाओ। उसके बाद मैं अपने साथी अमित कुमार के साथ एटा गया। मैं दुग्ध कारोबारी कारोबारी हूं। 

कर्मचारियों को वेतन देने के लिए पांच लाख रुपए मेरे साथ थे। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि जब हम लोग एटा पहुंचे और वहां रात को रुक गए। अगले दिन दो फरवरी को मेरठ जाने के लिए चल दिए, तभी राजवीर उर्फ राजू टाइगर नाम का व्यक्ति भी हमारे संपर्क में आया और बोला हम आपके साथ एटा से अलीगढ़ के लिए चलते हैं। 

मुझे एक कार्यक्रम में भी शामिल होना है। जब सभी लोग अपनी गाड़ियों से अलीगढ़ से रामबाग रोड की तरफ जाने वाले तिराहे पर रुके तभी राजू व उसके साथियों ने अपनी गाड़ी से निकलकर अन्य साथियों को बुला लिया। फिर थोड़ी देर बाद गंदे नाले के किनारे बिजली घर पुलिया के सभी पहुंचे तो वहां एक कार आकर रुकी, फिर उसके कार में सवार इन लोगों ने लूट कर ली, आए हुए थे। 

पुलिस ने पहले तो जांच शुरू की बाद में एफआईआर दर्ज की। फिर खुलासे के लिए टीमें लगाई। ऑपरेशन प्रहार के तहत अलीगढ़ के आईजी शलभ माथुर के निर्देशन में एसएसपी ने निगरानी की। अब पुलिस को सफलता हाथ मिली है। मंगलवार को पुलिस ने अलीगढ़ के याकूतपुर पुलिया के समीप से मुखबिर की सूचना पर चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया। उनसे गहनता से पूछताछ की गई तो बड़ी सफलता हाथ लगी। 

पूछताछ में एक ने अपना नाम कासगंज के सहावर गेट निवासी योगेश पुत्र बबलू, एटा के पिलुआ निवासी राजीव चौहान, राजकुमार उर्फ राजू  एवं एटा के मारहरा निवासी केशव बताए हैं। इन सभी से गहतना से पूछताछ की गई तो इन्होंने लूट की घटना स्वीकार की है। पुलिस ने इनके कब्जे से चार लाख रुपये की नगदी और दो कार बरामद की है।

सभी का है आपराधिक इतिहास
सभी चारों अपराधियों का अलग अलग आपराधिक इतिहास है। राजकुमार के विरुद्ध अलग अलग जिलों में पांच, राजीव के विरुद्ध दो, केशव के विरुद्ध तीन, और योगेश के विरुद्ध दो मामले दर्ज हैं।

चार अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं। यह लूट की घटना में संलिप्त पाए गए हैं। एक अपराधी कासगंज जिले का हैं जबकि तीन अपराधी एटा जिले के हैं। सभी पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया है। जहां से जेल भेजने की कार्यवाही की गई है--- प्रमोद कुमार, प्रभारी निरीक्षक महुआ खेढ़ा अलीगढ़।

यह भी पढ़ें- Kasganj News: सपा प्रत्याशी ने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक, चुनावी रणनीति पर चर्चा कर मांगा सहयोग 

संबंधित समाचार