मानवीय त्रुटियों को कम करने के साथ हो रेल वैल्डों की गहन निगरानी:जीएम

Amrit Vichar Network
Published By Mangal Singh
On

ट्रेनों की निर्धारित समय पालनबद्धता हो बेहतर

लखनऊ अमृत विचार । उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी ने सभी मंडलों के डीआरएम के साथ मंगलवार को बैठकर कर उत्तर रेलवे की कार्य प्रगति, विकास की समीक्षा की ।
 
बैठक में अन्य विषयों के साथ-साथ प्लेटफॉर्मों का विस्तार, प्लेटफॉर्मों की सतह को ऊँचा करने, वाशेबल एप्रन, दूसरे प्रवेश द्वार का प्रावधान, फुट-ओवर-ब्रिजो, एस्केलेटरों, दिव्यांगजनों के लिए लिफ्ट की सुविधा, मुख्य द्वार सहित स्टेशन भवन का सुधार जैसी यात्री सुविधाएं स्टेशनों पर उपलब्ध कराने जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा कर सुझाव और आवश्यक निर्देश दिये ।  उन्होंने गतिशीलता वृद्धि, विकासात्मक ढांचागत कार्यों, माल लदान और रेलपथों पर संरक्षा की प्रगति की भी समीक्षा की ।
 
जीएम ने रेलपथों पर संरक्षा विशेष रूप से सुरक्षित रेल परिचालन पर बल दिया और मानवीय त्रुटियों को कम करके रेल दरारों और रेल वैल्डों की गहन निगरानी करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि इसमें कोई त्रुटि नहीं रहनी चाहिए । उन्होंने अधिकारियों से रेल परिचालन के साथ-साथ कार्यों की प्रगति का आकलन अपने निरीक्षण के दौरान बढाने के लिए कहा ।
 
उन्होंने ट्रेनों की निर्धारित समय पालन बद्धता बेतर करने और गतिशीलता वृद्धि से जुडे कार्यों की प्रगति जांचने के लिए चलाए गए अभियानों में तेजी लाने के निर्देश दिए । जोन पर रेलपथों, वैल्डों के अनुरक्षण मानकों को बेहतर बनाने और रेल पथों के निकट पड़े स्क्रैप को हटाने के निर्देश दिये ।
 
रेल परिचालन में मानवीय असफलताओं को कम करने और रेल दरारों और रेल वैल्डों की गहन निगरानी करने पर बल दिया । उन्होंने कहा कि रेल कार्यो में पूरी सर्तकर्ता संरक्षा,जागरुकता बरती जाये किसी कार्य में कोई त्रुटि नहीं होनी चाहिए । अधिकारियों को कार्यों और रेल परिचालन की प्रगति जांचने के लिए खुद अपने निरीक्षण बढ़ायें।

संबंधित समाचार