लखीमपुर-खीरी: गन्ना क्रय केंद्र घुग्घुलपुर से बदमाशों ने लूटे लोहे के बांट, चौकीदार को बनाया बंधक

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

केशवापुर, अमृत विचारः फरधान थाना क्षेत्र के ग्राम घुग्घुलपुर स्थित गन्ना क्रय केंद्र से आधा दर्जन सशस्त्र बदमाशों ने चौकीदार को बंधक बनाकर लोहे के बांट पिकप में भरकर लूटकर चले गए। सूचना पुलिस को दी गई है।

बजाज हिंदुस्थान शुगर लि के क्रय केंद्र घुग्घुलपुर में सोमवार की रात दो बजे पिकअप से आये छह बदमाशों ने चौकीदार विजयपाल पुत्र मनोहरलाल निवासी घुग्घुलपुर को तमंचा दिखाकर बंधक बना लिया। बदमाशों ने तौल कांटे के पास रखे 50 किलो के आठ लोहे के बांटो को पिकअप में लादकर भाग निकले। 

बदमाशों के चले जाने पर चौकीदार ने शोर मचाया और रात में ही सूचना मिल अधिकारियों और फरधान पुलिस दी है। बताया जाता है कि गन्ना क्रय केंद्र पर तैनात दूसरा चौकीदार अनिल कुमार सोमवार को अपने ससुर की अंत्येष्टि कराने गए थे, जिस वजह से वह छुट्टी पर थे। लोग बताते हैं कि पिछले दिनों में फरधान थाना क्षेत्र में चोरियों का ग्राफ बढ़ा है, जिससे लोग दहशत में हैं। पुलिस ने गन्ना क्रय केंद्र पहुंचकर मौका मुआइना किया है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: निकाय चुनाव की रंजिश में  मारपीट, पथराव, एक की मौत 

संबंधित समाचार