लखनऊ : संतकबीर नगर के डीपीआरओ बने अविनाश कुमार

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। पंचायती राज विभाग में 7 पदोन्नत DPRO को तैनाती मिली है। इसका आदेश अपर मुख्य सचिव पंचायती राज मनोज कुमार सिंह ने जारी किया है।

जिन अधिकारियों को तैनाती मिली है उनमें इंद्र नारायण सिंह को DPRO चित्रकूट बनाया गया है। वहीं मनोज कुमार त्यागी को DPRO अमेठी की जिम्मेदारी दी गई है। भदोही का डीपीआरओ संजय कुमार मिश्रा को बनाया गया है। वहीं शिव बिहारी शुक्ला हापुड़ के DPRO बने हैं। अविनाश कुमार DPRO संतकबीरनगर बनाये गये हैं। शामली डीपीआरओ की जिम्मेदारी संदीप अग्रवाल को दी गई है। बागपत के नये डीपीआरओ अरुण खत्री होंगे।


ये भी पढ़ें -हरदोई : 33 सब इंस्पेक्टर का तबादला, कई चौकी प्रभारी बदले गए

संबंधित समाचार