Sitapur video : चीनी मिल एजीएम पर गन्ना किसान के साथ मारपीट करने का आरोप, वीडियो वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

सीतापुर,अमृत विचार। रेउसा थाना इलाके में चीनी मिल एजीएम पर अभद्रता और मारपीट का आरोप गन्ना किसान ने लगाया है। गन्ना किसान के साथ हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद मिल कर्मियों ने मामले पर चुप्पी साध ली है। पुलिस वायरल वीडियो की जांच में जुटी हुई है।
        
जानकारी के अनुसार,क्षेत्र के ग्राम जोगापुर निवासी किसान जीतू सिंह पुत्र मुरारी सिंह ने बताया कि वह मंगलवार की शाम अपने खेतो से गन्ना भरकर सुबह गुड़ बेल पर बेचने के लिए लेकर घर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान महमूदाबाद चीनी मिल के एजीएम रामाकांत वर्मा ने रास्ते मे ट्रॉली को रुकवाकर जबरन ही किसान से गन्ने को चीनी मिल महमूदाबाद ले जाने का दबाव बनाया। किसान का आरोप है कि उसमें एजीएम से बताया कि वह बिसवां चीनी मिल का किसान है इसलिए वह महमूदाबाद लेकर नही जाएगा। 

इस विवाद के चलते ही एजीएम ने किसान को थप्पड़ों से नवाज दिया। किसान के साथ हुई इस मारपीट का वीडियो किसी शख्स ने बनाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया। हालाँकि अमृत विचार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। प्रभारी निरीक्षण घनशयाम राम ने बताया कि अभी तक किसी प्रकार की तहरीर नही मिली है। तहरीर मिलते ही जांच कर आवश्यक विधिक कार्यवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें -लखनऊ : संतकबीर नगर के डीपीआरओ बने अविनाश कुमार

संबंधित समाचार