Pakistan Election 2024 : इमरान खान ने डाक मतपत्र से किया मतदान, जेल में बंद हैं पूर्व प्रधानमंत्री  

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और जेल में बंद अन्य प्रमुख राजनीतिक हस्तियों ने डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान किया। मीडिया संस्थान की एक खबर में यह जानकारी दी गई। डॉन न्यूज की खबर के अनुसार, हालांकि खान की पत्नी बुशरा बीबी मतदान में भाग नहीं ले पाईं क्योंकि डाक मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें दोषी ठहराया गया और गिरफ्तार किया गया।

खबर में अडियाला जेल के सूत्रों के हवाले से बुधवार को बताया गया कि जिन नेताओं ने डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान किया उनमें पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी परवेज इलाही, अवामी मुस्लिम लीग के प्रमुख शेख राशिद और पूर्व सूचना मंत्री फवाद चौधरी शामिल हैं। अडियाला जेल के कुल मिलाकर 100 से भी कम कैदी मतदान करने में सक्षम रहे जो जेल में बंद 7,000 कैदियों का केवल एक प्रतिशत है।

जेल के सूत्रों ने बताया कि पूर्व प्रथम महिला बुशरा बीबी भी डाक मतपत्र के माध्यम से वोट डालना चाहती थीं लेकिन उनके अनुरोध पर विचार नहीं किया जा सका क्योंकि हिरासत में लिए जाने तक यह प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी। एक जवाबदेही अदालत ने पिछले हफ्ते बुशरा बीबी (49) को तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में 14 साल जेल की सजा सुनायी थी और उसके बाद उन्हें यहां इमरान खान के बानी गाला आवास में बंद कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें : भारत नेतृत्व के लिए अमेरिका पर भरोसा नहीं करता, रूस के ही करीब है: निक्की हेली

संबंधित समाचार