Budaun News: आईजीआरएस की शिकायतों के निस्तारण में प्रदेश में अव्वल रहा जिला, पुलिसकर्मी हुए सम्मानित
बदायूं, अमृत विचार। जनसुनवाई पोर्टल (आईजीआरएस) पर प्राप्त शिकायतों के त्वरित और गुणवत्तापरक निस्तारण के लिए बदायूं अलग पहचान बनाए हुए है। शासन स्तर से हुई जनवरी 2024 के मूल्यांकन में जिला अव्वल रहा है। बदायूं को प्रदेश में पहला स्थान हासिल हुआ है।
जिला प्रदेश में लगातार सातवीं बार पहले स्थान पर रहा है। इसके अलावा जिले के 18 थानों ने भी प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने टीम की सराहना की और बधाई दी। ऐसा ही प्रयास निरंतर करने को कहा।
जनसुनवाई पोर्टल मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है। पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण किया जाता है। शासन की ओर से हर महीने प्रदेश के सभी जिलों का मूल्यांकन भी होता है। शासन स्तर से 9 पैरामीटर पर रैंकिंग की गई।
जिसके अनुसार शिकायतों की मार्किंग व अग्रसरण में 10 में 10 अंक प्राप्त हुए। पिछले छह महीनों में हर महीने औसत संदर्भ 3374 आए। जिसमें कोई भी डिफाल्टर नहीं निकला। जिसके 20 में से शतप्रतिशत अंक मिले। फीडबैक के आधार पर 30 में से 30 अंक, महीने के अंत में शासन या उच्चाधिकारियों की सी श्रेणी न देने पर 20 में से 20 अंक, मुख्यमंत्री कार्यालय से सी श्रेणी न मिलने पर 10 में से 10 अंक, रैंडम आधार पर श्रेणीकरण में 10 में से 10 अंक, उच्चाधिकारी के रूप में कार्रवाई में पूरे 10 अंक प्राप्त हुए हैं।
इनके अलावा जनता दर्शन में पूरे 10 अंक, यूजर्स प्रोफाइल अपडेशन में पूरे 5 अंक मिले हैं। जिले को 125 में से शतप्रतिशत 125 अंक हासिल हुए। जिला इससे पहले जुलाई 2023, अगस्त, सितंबर, अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर में भी प्रदेश में पहले स्थान पर रह चुका है। साथ ही जिले की सदर कोतवाली, सिविल लाइन, बिनावर, कुंवरगांव, महिला थाना, कादरचौक, उसहैत, दातागंज, अलापुर, हजरतपुर, बिसौली, वजीरगंज, फैजगंज बेहटा के अलावा सहसवान, जरीफनगर, बिल्सी, उघैती, इस्लमानगर को भी संयुक्त रूप से प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त हुआ है।
जिले को उपलब्धित हासिल होने के बाद एसएसपी ने जनसुनवाई के नोडल अधिकारी अमित किशोर श्रीवास्तव, आईजीआरएस के प्रभारी उपनिरीक्षक जितेंद्र सक्सेना और यूनिट मेकं तैनात सभी कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करते हुए नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
ये भी पढे़ं- Budaun News: खाली पड़े आवास में फंदे पर लटका मिला सफाईकर्मी का शव, दो दिन से था लापता
