बरेली: रामनगर बांद्रा एक्सप्रेस कल से चलेगी, रामनगर आगरा फोर्ट भी होगी शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार : रेल प्रशासन ने मुंबई जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत दी है। पिछले दो सप्ताह से बंद चल रही रामनगर बांद्रा एक्सप्रेस शुक्रवार से फिर से रामनगर से चलेगी। इसके अलावा रामनगर आगरा फोर्ट का संचालन भी शुरू कर दिया गया है। मथुरा में कार्य के चलते इन ट्रेनों का संचालन निरस्त किया गया था।

मथुरा जंक्शन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 22975 बांद्रा रामनगर एक्सप्रेस, 22976 रामनगर बांद्रा, 15055 आगरा फोर्ट रामनगर, 15056 रामनगर आगरा फोर्ट का संचालन दो सप्ताह तक बंद रहा। अब गुरुवार को बांद्रा से 22975 बांद्रा रामनगर एक्सप्रेस का संचालन शुरू किया गया, जबकि 22976 रामनगर बांद्रा एक्सप्रेस शुक्रवार को बहाल की जाएगी। बरेली में ट्रेन का निर्धारित स्टेशनों इज्जतनगर, बरेली सिटी और बरेली जंक्शन पर ठहराव होगा।

ये भी पढ़ें - बरेली: वन मंत्री के प्रतिनिधियों ने विजिलेंस जेई को बताया भ्रष्ट, बिजली अधिकारियों से मुलाकात कर 13 बिंदुओं पर की शिकायत

संबंधित समाचार