Video : हल्द्वानी हिंसा के बाद यूपी में Alert, लखनऊ में जुमे की नमाज से पहले सुरक्षा बलों ने किया फ्लैग मार्च
लखनऊ, अमृत विचार। उत्तराखंड के हल्द्वानी में भड़के दंगों और हिंसा को लेकर यूपी में डीजीपी ने हाई अलर्ट जारी किया है। इसके मद्देनजर सभी जिलों में पुलिस और आरएएफ के जवान लगातार फ्लैग मार्च कर रहे हैं। राजधानी लखनऊ में जुमे की नमाज को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी की गई है। टीले वाली मस्जिद समेत सभी प्रमुख मस्जिदों पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है। कड़ी सुरक्षा के बीच नमाजियों को अंदर जाने दिया जा रहा है। शरारती तत्वों पर पुलिस पैनी नजर बनाये है।

सुबह से ही पुराने लखनऊ समेत शहर के कई संवेदनशील इलाकों में पुलिस और आरएएफ के जवान पैदल पेट्रोलिंग कर आम लोगों को सुरक्षा का एहसास दिला रहे हैं। सभी धर्मस्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
हल्द्वानी हिंसा के बाद UP में High alert - पुराने लखनऊ समेत शहर के कई संवेदनशील इलाकों में कड़ी की गई सुरक्षा #HaldwaniVoilence #UPPolice #Lucknow pic.twitter.com/H4UnoUKSfK
— Amrit Vichar (@AmritVichar) February 9, 2024
हल्द्वानी हिंसा के बाद यूपी में Alert, लखनऊ में जुमे की नमाज से पहले सुरक्षा बालों ने किया फ्लैग मार्च#HaldwaniRiots #jumekinamaj #UPPolice pic.twitter.com/nfGuzOWdyn
— Amrit Vichar (@AmritVichar) February 9, 2024
ये भी पढ़ें -VIDEO : हल्द्वानी में बवाल के बाद संभल में कड़ी सतर्कता, पुलिस और आरएएफ जवानों ने किया पैदल भ्रमण
