मुरादाबाद : जन्मजात नहीं है कुष्ठ रोग, समय से कराएं इलाज
कुष्ठ रोग के बारे में जानकारी देते जिला कुष्ठ परामर्शदाता डा. भास्कर अग्रवाल
मुरादाबाद। प्रभा देवी आदर्श कन्या इंटर कॉलेज में 'स्पर्श कुष्ठ रोग जागरूकता अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रधानाचार्या शशि आर्य ने कहा कि कुष्ठ रोग कुष्ठ रोगी के साथ बैठने से नहीं फैलता है।
बल्कि ऐसा मरीज जिसने कभी इलाज नहीं लिया है उसके श्वास कणों के माध्यम से दूसरे व्यक्ति के शरीर में जाता है। दूसरे व्यक्ति के शरीर में यदि रोग से लड़ने की क्षमता बहुत कम है तब केवल वह रोग दूसरे व्यक्ति के शरीर में फैल सकता है। इसलिए कुष्ठ रोग से घृणा करें कुष्ठ रोगी और उसके परिवार का सम्मान करें। जिससे कुष्ठ रोगियों को मुख्यधारा में लाया जा सके और उन्हें भी समाज में समान सम्मान प्राप्त हो सके।
जिला कुष्ठ रोग परामर्शदाता डा. भास्कर अग्रवाल ने छात्राओं को कुष्ठ रोग के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि अगर कुष्ठ रोग जन्मजात रोग नहीं है कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्ति सामान्य वैवाहिक जीवन व्यतीत कर सकता है। उससे यह रोग उसके बच्चों में जाने की संभावना नहीं है 2 वर्ष तक के बच्चे में इस रोग के होने की संभावना नहीं होती है। अतः जन जागरूकता की आवश्यकता है जिसे छात्राएं आसानी से समाज के बीच पहुंचा सकती हैं। इस अवसर पर अंशु रानी व अन्य शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
ये भी पढ़ें : विद्युत जामवाल की फिल्म 'क्रैक' का ट्रेलर रिलीज, दमदार एक्शन देख दंग रह गए फैंस
