Kanpur: करौली शंकर महादेव धाम में पूर्वज मुक्ति यज्ञ का हुआ आयोजन; हजारों भक्तों ने पूर्वजों को प्रदान की आहुति...
पूर्वजों की मुक्ति से मिट जाएंगे सारे कष्ट - करौली शंकर
कानपुर, अमृत विचार। करौली शंकर महादेव धाम करौली में माघ मास की अमावस्या पर पूर्वज मुक्ति महायज्ञ का आयोजन किया गया। देश विदेश से आए भक्तों ने यज्ञ में आहुति प्रदान की और पूर्वजों की मुक्ति की कामना की। करौली शंकर महादेव महाराज ने उन्हें पूर्वजों की मुक्ति न होने से मिलने वाले कष्ट और मुक्ति के लाभ से अवगत कराया। कहा कि पूर्वजों की मुक्ति से ही सारे कष्ट मिट जाते हैं। अमावस्या के दिन पितृदोष और पितृ की मुक्ति के लिए किए गए उपायों का दोगुना फल मिलता है।
मौनी अमावस्या पर महोदय योग, कला योग, सर्वार्थ सिद्धि योग जैसे महत्वपूर्ण योग में पूर्वजों की मुक्ति के लिए यज्ञ किया गया। करौली शंकर महादेव ने कहा कि गुरु की कृपा से पूर्वजों की मुक्ति के इस महायज्ञ में शामिल प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में जो भी दुख हैं उनका अंत होना निश्चित है।
यदि पूर्वजों की मुक्ति नहीं हुई है तो जीवन में तमाम तरह के कष्ट बने रहेंगे। गृह क्लेश होगा, नौकरी, व्यापार आदि में बाधा आती है। बनते हुए काम बिगड़ जाते हैं और रोग, दुख से व्यक्ति को परेशान रहना पड़ता है। करौली शंकर महादेव ने कहा कि पूर्वजों के प्रति किया गया कर्म पूरी श्रद्धा के साथ किया जाना चाहिए। मन और कर्म को समर्पित करके गुरु के सानिध्य में किया गया यह यज्ञ पूर्वजों की मुक्ति कराएगा।
