बरेली: हल्द्वानी में बवाल के बाद ट्रेनों का संचालन प्रभावित, एक दर्जन ट्रेनों को चलाया गया लालकुआं तक 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार : हल्द्वानी में बवाल की वजह से ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ। राज्य सरकार की सलाह पर हल्द्वानी में ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया है। ऐसे में ट्रेनों को लालकुआं तक ही चलाया जा रहा है। इसके अलावा काठगोदाम से चलने वाली ट्रेनों को भी लालकुआं से चलाया गया। इसकी वजह से यात्रियों को परेशानी हुई।

इज्जतनगर रेल मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि हल्द्वानी में कानून व्यवस्था को देखते हुए ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेशन एवं शार्ट ओरिजिनेशन किया गया है। जिसमें 15043 लखनऊ जंक्शन-काठगोदाम एक्सप्रेस, 14120 देहरादून-काठगोदाम, 13019 काठगोदाम-काठगोदाम बाघ, 12040 नई दिल्ली-काठगोदाम लालकुआं तक चलाई गई,

जबकि 15044 काठगोदाम-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस, 14119 काठगोदाम-देहरादून, 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ, 12039 काठगोदाम-नई दिल्ली लालकुआं से चलाई गई। इसके अलावा 15014 काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस, 15035 दिल्ली-काठगोदाम, 12091 देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस का ठहराव हल्द्वानी स्टेशन पर निरस्त रहा।

ये भी पढ़ें - बरेली: बिथरी क्षेत्र में फिर मिले गोवंशीय पशु के अवशेष, एक्स पर डीजीपी, एडीजी और आईजी से की शिकायत

संबंधित समाचार