बरेली: बिथरी क्षेत्र में फिर मिले गोवंशीय पशु के अवशेष, एक्स पर डीजीपी, एडीजी और आईजी से की शिकायत
बरेली, अमृत विचार : बिथरी चैनपुर के कचौली गांव के पास खेत में गोवंशीय पशु के अवशेष मिलने पर हड़कंप मच गया। गोसेवा संगठन के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। साथ ही एक्स पर पोस्ट कर डीजीपी, एडीजी और आईजी से शिकायत की। बताया कि कचौली के खेतों में गोवंशीय पशु के अवशेष मिले हैं।
इंस्पेक्टर बिथरी संजय तोमर पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की। इंस्पेक्टर ने बताया कि गोवंशीय पशु का ही अवशेष है। जांच में पता चला है कि गोवंशीय पशु की बीमारी से मौत हुई है। किसी व्यक्ति ने शव को फेंक दिया। जमीन में दफन नहीं किया। उन्होंने बताया कि कई दिन पुराना अवशेष है।
ये भी पढ़ें - बरेली: सैकड़ों समर्थकों के साथ गिरफ्तारी देने निकले मौलाना तौकीर को पुलिस ने रास्ते से लौटाया
