Kanpur News: दो समुदायों में हुआ झगड़ा; चले लाठी-डंडे और फरसे... तनाव के चलते गांव में पुलिस बल की तैनाती...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। शिवराजपुर क्षेत्र के टकटौली गांव में व्यक्ति विशेष टिप्पणी करने पर दो समुदायों के बीच विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों समुदायो के बीच लाठी डंडे और फरसे चलने लगे, जिसमें दोनों तरफ से दो-दो लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में माहौल को शांत कर घायलों को सीएचसी शिवराजपुर इलाज के लिए भेजा और गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया।

टकरौली गांव निवासी कमलेश कोरी, रिंकू पुत्रगण स्व. रेवती गांव मे ही बैठे थे। उसी समय गांव के ही अंसार अली व साबिर अली पुत्रगण स्व. रजा अली वहीं से निकल रहे थे। दोनों के बीच समुदाय को लेकर टिप्पणी होने लगी। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच झगड़ा हो गया और दोनों पक्षों से कई लोग आ गए। कुछ देर बाद लाठी-डंडें, फरसे से एक-दूसरे पर प्रहार करने लगे। इसी बीच कमलेश एवं रिंकू गंभीर रूप से घायल हो गए और दोनों भाई लहूलुहान होकर गिर पड़े।   

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। एसओ सुबोध कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। दोबारा गांव में तनाव की स्थिति ना हो इसके लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। जांच में पता चला है दोनों पक्षों में झगड़ा भैंस को बांधने को लेकर हुआ है। फिलहाल गांव में माहौल शांतिपूर्ण है। मामले में आरोपियों को पकड़कर जेल भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें- Farrukhabad News: डीएम के आदेश पर माफिया अनुपम दुबे पर गिरी गाज; डिग्री कालेज व घर समेत 45 करोड़ की सम्पत्ति कुर्क...

संबंधित समाचार