बरेली: कार की डिग्गी का ताला खोलकर चार लाख रुपयों से भरा बैग चोरी
बरेली, अमृत विचार : कचहरी में खड़ी कार की डिग्गी खोलकर चोर लाखों रुपयों से भरा बैग लेकर भाग गए। पीड़ित ने थाना कोतवाली में शिकायती पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
रामपुर के शाहबाद थाना क्षेत्र के गांव घुरमाई निवासी रनवीर सिंह ने बताया कि वह कचहरी में अपने अधिवक्ता से मिलने के लिए नौ फरवरी को आए थे। उनके साथ में पप्पू सिंह और प्रमोद सिंह भी थे। वह अपनी कार खड़ी करके अधिवक्ता से मिलने के लिए चले गए। रामपुर आने पर डिग्गी खोली तो बैग गायब था। बैग में चार लाख 88 हजार 700 रुपये, एटीएम और एसबीआई की चेक बुक थी।
ये भी पढ़ें - बरेली पीएसी बटालियन में तैनात दरोगा की संदिग्ध हालात में मौत, लखनऊ के निर्वाचन आयोग में लगाई गई थी ड्यूटी
