उद्धव ठाकरे सोमवार को छत्रपति संभाजीनगर का करेंगे दौरा, संयुक्त बैठक को करेंगे संबोधित

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

छत्रपति संभाजीनगर। शिवसेना (यूबीटी) पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे सोमवार को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर छत्रपति संभाजीनगर का दौरा करेंगे।

एक प्रेस विज्ञप्ति में शनिवार को कहा गया कि ठाकरे 12 फरवरी को गंगापुर-रत्नापुर, वैजापुर, कन्नड़-सोयगांव, छत्रपति संभाजीनगर पूर्व, पश्चिम और मध्य विधानसभा क्षेत्रों के लोगों के साथ बातचीत करेंगे। ठाकरे सोमवार सुबह विमान से छत्रपति संभाजीनगर शहर पहुंचेंगे। विज्ञप्ति में कहा गया है कि ठाकरे शाम को छत्रपति संभाजीनगर शहर में पूर्व, पश्चिम और मध्य विधान सभा क्षेत्रों की एक संयुक्त बैठक को भी संबोधित करेंगे। 

ये भी पढे़ं- कांग्रेस ने आचार्य प्रमोद कृष्णम को किया निष्कासित, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दी जानकारी 

 

संबंधित समाचार