आगरा: सुबह कामवाली आई तो कांप गई उसकी रूह, फंदे पर लटका था मालिक का शव, बेड पर पड़ी थी मां और बेटे की लाश!

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

आगरा। थाना न्यू आगरा के लायर्स कॉलोनी में दिल दहलाने देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक ही परिवार के तीन शव मिलने से इलाके में हड़कंप है।  पुलिस के मुताबिक तरुण चौहान नाम के व्यक्ति के घर आज सुबह जब नौकरानी पहुंची तो उसने देखा कि तरुण चौहान का शव फंदे से लटका हुआ है और उनकी मां और 12 वर्षीय बेटे का शव बेड पर पड़ा हुआ है ।

नौकरानी ने इसकी सूचना पड़ोसी और पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने तरुण चौहान के शव को फंदे से उतरा है । घटना की सूचना तरुण चौहान की पत्नी और रिश्तेदारों को दी गई है पुलिस उपायुक्त सूरज राय के मुताबिक तरुण चौहान की पत्नी खाटू श्याम दर्शन के लिए गई हुई थी और आज सुबह जब नौकरानी घर पहुंची तो उसने देखा की तरुण चौहान का शव फंदे से लटका हुआ है और उनकी मां और 12 वर्षीय बेटे का शव बेड पर पड़ा हुआ है ।

पुलिस उपायुक्त सूरज राय के मुताबिक प्रथम दृष्टया मां और बेटे को पहले प्वाइजन दिया गया है और उसके बाद संभवत है तरुण चौहान ने आत्महत्या की है फील्ड यूनिट मौके पर साक्ष्य इकट्ठे कर रही है मामले की जांच शुरू कर दी गई है उनकी पत्नी को सूचना दी गई है। मृतकों के शव का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का  पता चल सकेगा । हालांकि इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है और लोग इसमें हत्या की भी आशंका जाता रहे हैं ।

Untitled-4 copy

यह भी पढ़ें: रामलला के दर्शन को चली 'संपूर्ण योगी कैबिनेट', सपा को छोड़ पूरा विपक्ष है साथ!, मुख्यमंत्री कुछ ही देर में पहुंचेंगे अयोध्या!

संबंधित समाचार