प्रदेश के सभी जिले में खुलेगा वाहन फिटनेस सेंटर : परिवहन आयुक्त

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रतापगढ़/अमृत विचार। परिवहन विभाग द्वारा प्रधानमंत्री कर्मयोगी मिशन एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता के तहत रविवार को तुलसी सदन हादीहाल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे परिवहन आयुक्त चंद्र भूषण सिंह ने कहा कि सरकार का सड़क इंजीनियरिंग पर फोकस है। 

सड़क दुर्घटना रोकने व हो जाने पर त्वरित राहत व बचाव कार्य शुरू होने पर मुख्यमंत्री का जोर है। प्रदेश में 30 मोटर ड्राइविंग स्कूल व हर जिले में वाहन फिटनेस सेंटर खोले जाएंगे। उन्होंने लोगों से कहा कि वह वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें, जिससे सुरक्षित घर या कार्यस्थल तक पहुंचें। कार्यक्रम में डीएम संजीव रंजन, एसपी सतपाल अंतिल समेत परिवहन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। 

बच्चों ने यातायात नियमों का महत्व नुक्कड़ नाटक से बताया। परिवहन आयुक्त ने गोल्डेन टाइम में घायलों की मदद करने पर चार लोगों को नेक नागरिक सम्मान दिया। उन्होंने कहा कि मैं मुख्य अतिथि बनकर प्रतापगढ़ नहीं आया हूँ। यहां का होने के नाते यह सन्देश देने आया हूँ कि यातायात नियमों के प्रति जागरूक रहें। प्रतापगढ़ की जागरूकता का लोग उदाहरण दें।

यह भी पढ़ें;-UP Board Exam: 15 फरवरी तक‌ केंद्रों पर पहुंच जाएंगी उत्तर पुस्तिकाएं

संबंधित समाचार