Kanpur: अमृत विचार की खबर का असर: प्रवर्तन दल की टीम ने बाबूपुरवा में मारा छापा; चोरी की बिजली से चार्ज होते मिले ई-रिक्शे...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

बिजली चोरी रोकने के लिए आगे भी अभियान जारी रहेगा

कानपुर में दौड़ रहे हजारों ई-रिक्शें केस्को को प्रतिमाह करोड़ों रुपये की चपत लगा रहे हैं, जो बिना साठगांठ के संभव नहीं है। केस्को को प्रतिमाह हो रहे राजस्व नुकसान की खबर अमृत विचार अखबार में प्रमुखता से प्रकाशित की थी।

कानपुर, अमृत विचार। शहर में दौड़ रहे हजारों ई-रिक्शें केस्को को प्रतिमाह करोड़ों रुपये की चपत लगा रहे हैं, जो बिना साठगांठ के संभव नहीं है। केस्को को प्रतिमाह हो रहे राजस्व नुकसान की खबर अमृत विचार अखबार में प्रमुखता से प्रकाशित की थी। तब केस्को के अधिकारियों ने ई-रिक्शों पर कार्रवाई की तैयारी की और बाबूपुरवा क्षेत्र में अवैध रूप से चार्ज किए जा रहे 13 ई-रिक्शें पकड़े। 

शहर में 80 हजार से अधिक ई-रिक्शों का संचालन किया जा रहा है, जबकि संभागीय परिवहन विभाग कानपुर में सिर्फ 30 हजार के करीब ही ई-रिक्शें पंजीकृत है। पंजीकृत व अपंजीकृत ई-रिक्शों की वजह से शहर में जहां लोगों को जाम से जूझना पड़ता है। वहीं, बिजली का सितम भी झेलना पड़ रहा है। क्योंकि घरेलू टैरिफ से अधिकांश ई-रिक्शे चार्ज किए जा रहे हैं। जबकि नियम के तहत इन कामर्शियल इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग के लिए बिजली की दरें निर्धारित है और चार्जिंग के लिए बिजली का कामर्शियल कनेक्शन होना जरूरी है। 

इसके बावजूद कामर्शियल वाहनों को निजी कनेक्शन से चार्ज किया जा रहा है। ऐसे ई-रिक्शा संचालकों पर कार्रवाई के लिए केस्को के अधिकारियों ने योजना बना ली है। शनिवार को केसा प्रथम के प्रवर्तनदल के प्रभारी हरिहर सिंह व अवर अभियंता अमित कुमार, सिपाही संजय, सुनील, मुकेश, महिला सिपाही सुनीता यादव ने बाबपुरवा थाना क्षेत्र में बिजली चोरी के संबंध में अभियान चलाया। बिजली चेकिंग के दौरान टीपी नगर अजितगंज निवासी अक्रम खान के परिसर को चेक किया। 

प्रवर्तनदल के प्रभारी के मुताबिक यहां पर उपभोक्ता ने अपने मीटर कनेक्शन की सर्विस केबिल को मीटर से पहले काटकर अतिरिक्त केबिल को जोड़कर (मीटर बाईपास) बिजली चोरी से 13 ई-रिक्शा चार्ज करते मिले। इस संबंध में अक्रम खान के खिलाफ एपीटी थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है। बिजली चोरी रोकने के संबंध में अभियान जारी रहेगा। वहीं, टीम ने देहली सुजानपुर व किदवई नगर में भी रेड की।

यह भी पढ़ें- Banda: जोर-शोर से चला गांव चलो अभियान; भाजपाइयों ने किया जनसंपर्क...सैकड़ों लोगों ने थामा भगवा दामन...

संबंधित समाचार