शाहजहांपुरः बिना सूचना बिस्मिल पार्क के पास शुरू की खुदाई, लोगों के परीक्षार्थियों को भी हुई भारी परेशनी, पेयजलापूर्ति बाधित

शाहजहांपुरः बिना सूचना बिस्मिल पार्क के पास शुरू की खुदाई, लोगों के परीक्षार्थियों को भी हुई भारी परेशनी, पेयजलापूर्ति बाधित

शाहजहांपुर, अमृत विचार: जल निगम की ओर से बिना सूचना दिए कहीं भी खुदाई शुरू कर दी जाती है। इससे भी जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी कड़ी में रविवार को बिस्मिल पार्क के पास सड़क खोद दी गई। जिससे दिन भर लोग परेशान होते रहे। हालांकि छुट्टी का दिन होने के चलते तादाद काफी कमी रही। दूसरी ओर परीक्षार्थियों को भी भारी परेशानी उठाते हुए घूम कर जाना पड़ा।

एक ओर जहां रहगीरों को दिक्कत हुई तो वहीं दूसरी ओर परीक्षार्थी परेशान नजर आए। वह परीक्षा केंद्र तक आटो, ई-रिक्शा से न जाकर पैदल जाते नजर आए। महानगर का सबसे मुख्य बाजार कहे जाने वाले सदर बाजार क्षेत्र में पंडित राम प्रसाद बिस्मिल पार्क के पास बगैर सूचना ही सड़क खोद डाली गई, जिससे वहां आसपास परीक्षा केंद्र बने सुदामा प्रसाद, एसपी कालेज, आर्य महिला, इस्लामिया इंटर कॉलेजों में जाने के परीक्षार्थियों को दिक्कत हुई।

रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण लोग घरेलू कामकाज, घरेलू सामान लेने बाजारों में आए, जिनको भी परेशानियां हुई। सदर बाजार थाना से सत्यम होटल होते हुए नगर निगम तक जाने वाली रोड पिछले एक महीने से आधी खुदी पड़ी हुई। जिसके कारण वहां भी लोगों को दिक्कत बनी हुई है। निगम अधिकारियों का कहना है कि सीवर लाइन डाल रही कंपनी को लगातार पत्राचार किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुरः ट्रैक्टर-ट्राली ने कार को टक्कर मारी, पोस्टमास्टर की मौत, पांच घायल