बरेली: शराब पीकर दुकान में घुसे युवकों ने युवती से की छेड़खानी, विरोध करने पर पीटा...रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। इज्जतनगर क्षेत्र में चार युवकों ने शराब के नशे में दुकान में घुसकर युवती के साथ छेड़खानी की। विरोध करने पर चारों ने गाली गलौज कर युवती को पीटा। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला ने बताया कि वह घर में ही परचून की दुकान चलाती है। 19 अप्रैल को वह होलसेल की दुकान से सामान लेने गई थीं। दुकान पर उनकी बेटी बैठी थी। आरोप है कि उनके मोहल्ले के अमित, बंटी, राजवीर और अजय शराब के नशे में उनकी दुकान घुस आए। बेटी से नमकीन का पैकेट और सिगरेट मांगने लगे। बेटी को सामान का रेट पता नहीं था। इस वजह से उसने सामान देने से मना कर दिया। इस पर चारों ने युवती के साथ छेड़खानी शुरू कर दी। कुछ देर बाद महिला भी दुकान पर पहुंच गई। आरोप है कि आरोपियों ने मारपीट कर उनके साथ भी छेड़खानी की।

ये भी पढे़ं- बरेली: जरी और बेंत कारीगरों की जगी उम्मीद, जल्द शुरू हो सकता है ई-कामर्स सेंटर

 

 

संबंधित समाचार