बरेली: इस गर्मी में फाल्ट नहीं झूठ और बहानेबाजी का झटका करेगा ज्यादा परेशान
पावर कॉरपोरेशन के वितरण विभाग का दावा मरम्मत के सामान की कमी का, स्टोर का भरपूर सामान उपलब्ध होने का
बरेली, अमृत विचार। बिजली की लाइनों और ट्रांसफार्मरों में होने वाले फाल्ट समय पर ठीक न हो पाने के मुद्दे पर पावर कॉरपोरेशन के ही दो विभाग एक-दूसरे के खिलाफ दावा ठोकने में जुट गए हैं। वितरण विभाग के अफसरों का दावा है कि उन्हें फाल्ट ठीक करने के लिए स्टोर विभाग से जरूरी उपकरण नहीं मिल पा रहे हैं तो दूसरी तरफ स्टोर विभाग के अफसरों का दावा है कि उनकी तरफ से जरूरत का सामान मुहैया कराया जा रहा है और फाल्ट ठीक न हो पाने के पीछे मरम्मत के सामान की कमी का दावा जरा भी सही नहीं है।
गर्मी बढ़ने के साथ लाइनों में फाल्ट भी बढ़ने लगे हैं। अभी भीषण गर्मी का दौर शुरू नहीं हुआ है, फिर भी नौबत यह है कि फाल्ट ठीक होने में काफी समय लग रहा है और इसकी वजह से लोगों को मुसीबत झेलनी पड़ रही है। वितरण विभाग के अधिकारी इसके पीछे स्टोर में सामान की कमी को वजह बता रहे हैं। उनका कहना है कि बिजली विभाग के स्टोर में ट्रांसफार्मर और बिजली के पोल ही नहीं, फाल्ट ठीक करने के लिए छोटे उपकरण तक नहीं हैं। इसी वजह से फाल्ट ठीक करने में ज्यादा समय लग रहा है। अनाधिकारिक तौर पर यह आशंका भी जताई जा रही है कि अभी ज्यादा फाल्ट नहीं हो रहे हैं, लेकिन जब गर्मी और बढ़ने के साथ हर साल की तरह बड़े पैमाने पर ट्रांसफार्मर फुंकने के साथ ताबड़तोड़ ढंग से फाल्ट होंगे, तब और ज्यादा मुश्किल होगी।
वितरण के अफसरों का यह भी कहना है कि स्टोर में मरम्मत के सामान की अनुपलब्धता के बारे में वे कई बार मुख्यालय को भी पत्र लिख चुके हैं लेकिन इसके बावजूद यह संकट दूर होने में नहीं आ रहा है। उधर, स्टोर विभाग के अधिकारी उनके इस दावे को सिरे से खारिज कर रहे हैं। उनका कहना है कि स्टोर में किसी सामान की कमी नहीं है। मांग पर सारा सामान मुहैया भी कराया जा रहा है। अगर फाल्ट समय से ठीक नहीं हो पा रहे हैं तो उसकी कोई और वजह होगी। जाहिर है कि दोनों विभागों में से कोई एक झूठ बोल रहा है।
दावा : नए ट्रांसफार्मरों के साथ मरम्मत का छोटा-मोटा सामान भी स्टोर में नहीं
वितरण विभाग के अफसरों का दावा है कि बिजली विभाग के स्टोर में सिंगल फेस की केबिल, नए ट्रांसफार्मर, इंसुलेटर पिन, डिस्क इंसुलेटर, सीमेंट के पोल के साथ मीटर भी उपलब्ध नहीं हैं। मीटर की कमी होने से चेक मीटर के साथ नए कनेक्शन पर ट्रांसफार्मर नहीं लग पा रहे है। इससे उपभोक्ताओं के साथ उन्हें भी परेशान होना पड़ रहा है। वितरण के अधिकारियों का कहना है कि ट्रांसफार्मर न मिल पाने से पुराने ट्रांसफार्मरों की मरम्मत करके काम चलाना पड़ रहा है लेकिन ट्रांसफार्मर फुंकने या खराब होने के बाद पुराना ट्रांसफार्मर लगाने से फाल्ट हो रहे हैं और इससे बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है।
...तो चेयरमैन ने सामान न होने के बाद भीदे दिया अनुरक्षण माह मनाने का निर्देश
पावर कारपोरेशन के चेयरमैन डॉ. आशीष गोयल ने फरवरी और मार्च में अनुरक्षण माह मनाने का निर्देश जारी किया था। इसके तहत ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाने के साथ बिजली के जर्जर तार और उपकेंद्रों पर होने वाली कमियों को विभागीय अधिकारियों को दूर कराना था। अनुरक्षण कार्यों का पिछले सप्ताह मुख्यालय की तरफ से निरीक्षण कराया गया तो पता चला जिले में 110 से अधिक काम पूरे ही नहीं हो सके। तब भी वितरण के अधिकारियों ने इसकी वजह स्टोर में पर्याप्त सामान नहीं होना बताई थी।
स्टोर में सामान की कमी चल रही है जिससे काफी दिक्कत होती है। कई बार मांग के बाद समय से सामान न मिलने के कारण मुख्यालय को पत्र भी लिखा जा चुका है। स्टोर में मुख्यालय से सामान आता है। देरी से सामान मिलने की यह भी वजह हो सकती है - अंबा प्रसाद वशिष्ठ, अधीक्षण अभियंता।
स्टोर विभाग में सामान की कोई दिक्कत नहीं है। वितरण के अधिकारियों की तरफ से जितने सामान की मांग की जाती है, वह उन्हें मुहैया करा दिया जाता है। लोहे के पोल के मुकाबले सीमेंट के पोल जरूर कम हैं, लेकिन उसकी भी कमी नहीं होने दी जाती है। - आरके यादव, अधिशासी अभियंता स्टोर
छुट्टी के दिन कटौती और ट्रिपिंग ने किया परेशान
रविवार को छुट्टी के दिन भी शहर के लोगों को कटौती और ट्र्रिपिंग की समस्या से जूझना पड़ा। जगतपुर, महानगर और सुभाषनगर समेत कई इलाकों में रविवार को पूरे दिन ट्रिपिंग होने से लोग परेशान होते रहे। किला क्षेत्र में भी लो वोल्टेज की समस्या ने परेशान किया। गर्मी में बिजली की लोड बढ़ने के साथ समस्या बढ़ती जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी रात के समय बड़े पैमाने पर अघोषित कटौती की जा रही है।
ये भी पढे़ं- बरेली: चुनाव ड्यूटी करने वाले 694 कर्मचारियों का मानदेय अटका
