मुरादाबाद: स्क्रैप की खरीद फरोख्त को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, एक-दूसरे पर एफआईआर 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

गोरखपुर के अमरदीप गोयल ने 8 करोड़ में बिजनौर में फैक्ट्री का  खरीदा था स्क्रैप

मुरादाबाद,अमृत विचार : दिल्ली रोड ड्राइव इन-24 होटल के पास रविवार दोपहर दो स्क्रैप व्यापारियों में स्क्रैप खरीदारी को लेकर पहले आपस में गाली गलौज हुआ, फिर जमकर मारपीट भी हुई। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने पर ले आई। मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस मामले में जांच के लिए सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रही है। 

पुलिस के मुताबिक, बिजनौर के मैसर्स शांति शुगर इंडस्ट्रीज के प्रोपइटर अजय कुमार माहेश्वरी और गोरखपुर के मैसर्स ट्रिनिती मेटल्स के प्रोपराइटर अमरदीप गोयल के बीच मशीनरी, प्लांट और अन्य स्क्रैप की खरीदी को लेकर अनुबंध हुआ था। फिर कुछ समय बाद दोनों में अनुबंध की शर्तों को लेकर विवाद हो गया था।

गोरखपुर के अमरदीप गोयल का कहना है कि रविवार को अजय कुमार माहेश्वरी ने फोन करके उन्हें होटल ड्राइव इन-24 के सामने बातचीत कर विवाद का निपटारा करने के लिए बुलाया था। अमरदीप दो साथियों को लेकर रविवार दोपहर होटल के बाहर पहुंचे थे, वहां अजय माहेश्वरी के साथ उनका बेटा अंबुज माहेश्वरी, संजय अग्रवाल और तीन-चार अज्ञात लोग पहले से आ गए थे।

अमरदीप का कहना है कि बातचीत के दौरान अजय माहेश्वरी और उनके साथ के लोगों ने दबाव बनाना शुरू कर दिया था। विरोध करने पर उन लोगों ने उनके मुंह में कपड़ा ठूंस कर गला दबाने की कोशिश की। जान से मारने की धमकी भी दी है।

आरोपी उन्हें धमका कर कहने लगे अब तुम सामान और रुपये भूल कर चुपचाप गोरखपुर चले जाओ, नहीं तो जान से मार देंगे। अमरदीप ने बताया कि गनीमत रही मौके पर पुलिस आ गई तो उनकी जान बच गई। उधर, दूसरे पक्ष ने अमरदीप और उनके साथियों पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।

इस मामले में मझोला थानाध्यक्ष कमलेश कांत वर्मा ने बताया कि गोरखपुर के अमरदीप गोयल ने 8 करोड़ में बिजनौर में फैक्ट्री का स्क्रैप खरीदा है। इसमें 5.28 करोड़ रुपये दे दिए हैं। शेष बकाया 2.72 करोड़ रुपये  हैं। इसी बकाया धनराशि को लेकर दोनों पक्षों में विवाद है।

इसी मामले में दोनों पक्षों में होटल ड्राइव इन-24 के बाहर वार्ता चल रही थी। बातचीत में ही कहासुनी हुई और मारपीट भी हुई है। आरोप है कि कुछ अज्ञात युवकों ने मारपीट और अभद्रता भी की है। फिलहाल, घटना के सच्चाई जानने के लिए सीसीटीवी कैमरे के फोटो चेक किए जा रहे हैं। देखा जा रहा है कि हमला करने वाले युवक कौन थे।

ये भी पढ़ें- मुरादाबाद : घर में घुसकर दुष्कर्म करने की कोशिश, रात में ही थाने पहुंचे थे दंपती

संबंधित समाचार