Farrukhabad News: ट्रैक्टर पलटने से दो लोगों की मौत, दस घायल; सामने से आ रही कार बनी हादसे की वजह...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

फर्रूखाबाद, अमृत विचार। शमसाबाद थाना क्षेत्र में सोमवार को ट्रैक्टर पलट जाने से दो लोगो की मौत हो गई। जिसमे एक महिला भी शामिल है। ट्रैक्टर पर सवार 10 लोग घायल हो गए। घायलों को डाक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल लाया गया। मृतक व घायल पड़ोसी जिला शाहजहांपुर के रहने वाले है। यह सभी ट्रैक्टर पर सवार होकर मकनपुर मदार बाबा के मेले में जा रहे थे। घटना की सूचना पाकर एडीएम व एसडीएम सदर ने लोहिया अस्पताल पहुंच कर घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के निर्देश दिए।

4 (2)

घटना क्रम के अनुसार पड़ोसी जिला शाहजहांपुर के थाना मिर्जापुर के गांव मस्जिद नगला के रहने वाले 20 लोग ट्रैक्टर पर सवार होकर मकनपुर मदार बाबा के मेले में जा रहे थे। ट्रैक्टर पर सवार साइना के अनुसार ट्रैक्टर जब शमसाबाद थाना क्षेत्र बलीपुर, ऊलियापुर के पास पहुंचा उसी समय सामने से आ रही कार को बचाने के चक्कर मे ट्रैक्टर ट्राली पलट गई, जिससे अजीमन पत्नी शहाबुद्दीन व लटूरी पुत्र छोटे खां की मौके पर मौत हो गई। 

अर्जुन, रितिक, बाबू , खातून व खजाना सहित 10 लोग घायल हो गए। पांच घायलों को समाचार लिखे जाने तक लोहिया अस्पताल लाया गया है। घटना की सूचना पाकर अपर जिला धिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति,व एसडीएम सदर गजराज सिंह ने लोहिया अस्पताल पहुंच कर घायलों के परिजनों से बात चीत कर उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के निर्देश दिए। लोहिया अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल हो गया है।

यह भी पढ़ें- Banda: हॉस्टल में फांसी के फंदे पर लटकी मिली इंजीनियरिंग छात्र की लाश... प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या की आशंका...

 

संबंधित समाचार