Kanpur Double Murder: पत्नी और बच्ची की गला दबाकर की हत्या... युवक ने चाकू से खुद का रेता गला, सुसाइड नोट में लिखी ये बातें...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई। चकेरी थानाक्षेत्र स्थित सनिग्वां चौकी क्षेत्र में कांशीराम कॉलोनी में एक परचून दुकानदार ने अपनी पत्नी और बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद उसने खुद को चाकू मारकर घायल कर लिया।

आसपास के लोगों को जब जानकारी हुई तो आनन-फानन में सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने युवक को नाजुक हालत में हैलट अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। उधर, घटनास्थल पर फील्ड यूनिट के साथ डीसीपी पूर्वी एडीसीपी समेत थाने का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा।

Double Murder Chakeri

कांशीराम कॉलोनी का रहने वाला अर्जुन जायसवाल सरकारी कॉलोनी में रहता है। उसमें रहकर वह परचून की दुकान चलाता था। उस पर काफी कर्ज हो चुका है। आर्थिक तंगी के चलते वह काफी परेशान रहता था। कर्ज के कारण ही उसका अक्सर घर में झगड़ा होता था। सोमवार को भी झगड़ा होने के बाद ही उसने पत्नी निशा (35) व बेटी आशनी (5) की गला दबाकर हत्या कर दी।

Double Murder Chakeri 11 (1)

इसके बाद खुद पर भी कई बार चाकू से कई वार किए। डबल मर्डर की सूचना मिलते ही लोगों में सनसनी फैल गई। जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती कराया। घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें उसने लिखा है कि वह आर्थिक तंगी के चलते यह कदम उठा रहा हूॅं। 

ये भी पढ़ें- Kanpur में अजब-गजब चोरी का मामला आया सामने... कार से आए चोर, खिलाई घास और बकरे लेकर हुए फरार

संबंधित समाचार