हरदोई: GST टीम आ रही है... और फिर धड़ाधड़ गिर रहे हैं दुकानों के शटर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

शाहाबाद/हरदोई। जनपद में जीएसटी छापेमारी की वजह से दुकानदारों में दहशत व्याप्त है। मंगलवार को जीएसटी छापेमारी की खबर पर शहर के सभी बाजार लगभग दो घंटे तक बंद रहे। व्यापारी दुकानों के आसपास से जीएसटी टीम की टोह लेते रहे। जीएसटी टीम की छापेमारी की खबर जैसे ही आम हुई वैसे ही नगर क्षेत्र के समस्त बाजारों में दुकानों के शटर धड़ाधड़ गिरने लगे और पूरी तरह से खबर आम हो गई कि जीएसटी की टीम शहर में प्रवेश कर चुकी है। 

किराना, मिष्ठान,जनरल स्टोर, इलेक्ट्रिक, कपड़ा विक्रेता कुल मिलाकर जीएसटी के भय से समस्त दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों के शटर धड़ाधड़ गिरा दिए। चंद मिनटों में पूरा शहर बंदी में तब्दील हो गया। अधिकांश व्यापारी अपनी दुकानों के आसपास टहल कर जीएसटी टीम की टोह लेते रहे। जबकि तमाम व्यापारी पूरे शहर में बाइक से घूम कर जीएसटी टीम का पता लगाते रहे परंतु पूरे शहर में कहीं भी जीएसटी टीम की खबर नहीं लगी। 

अंततः तकरीबन दो घंटे बाद दुकानों के शटर व्यापारियों द्वारा उठाए गए। पिछले दो दिनों से जीएसटी टीम द्वारा व्यापारियों के यहां औचक पर छापेमारी करके कार्रवाई की जा रही है जिससे व्यापारी दहशतजदां है । इसी दहशत के चलते जैसे ही व्यापारियों को शहर में जीएसटी टीम के प्रवेश करने की खबर मिली। वैसे ही दुकानों के शटर गिरने लगे।

तकरीबन दो घंटे तक सारे बाजार में बंदी का माहौल रहा। लेकिन दो घंटे बाद चौकन्नी अवस्था में दुकानदारों ने अपनी दुकानों के शटर उठाएं। दुकानदार दुकानों पर तो बैठे देखे गए लेकिन पूरी तरह से उनकी आंखें आती-जाती गाड़ियों पर नजर रखे रही।

यह भी पढ़ें:-गोंडा: जमीनी विवाद में फौजी ने 7 लोगों को मारी गोली, महिला की मौत, 6 अन्य गंभीर, गांव में दहशत

 

संबंधित समाचार