UP: लग्जरी लाइफ जीने के लिए बन गए अपराधी... व्यापारी के बेटे की अपहरण के बाद की हत्या, बाल अपचारी सहित तीन आरोपी गिरफ्तार
चित्रकूट में हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार
चित्रकूट, अमृत विचार। रैपुरा में व्यापारी के पुत्र की जान उसके दोस्त ने ली थी। अपहरण और हत्या की इस वारदात में उसका साथ उसकी ही बिरादरी के तीन अन्य लोगों ने दिया। पुलिस ने वारदात की जानकारी मिलने के लगभग छह घंटे में घटना के सूत्रधार आरोपी अपचारी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। एक अन्य की तलाश जारी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी छात्रों ने स्कार्पियों और शानदार जीवन जीने की चाह में किशोर की हत्या कर दी।
रैपुरा में कालोनी निवासी राजधर कोटार्य व्यापारी हैं। उनका 16 वर्षीय बेटा सुधांशु, जो एपीएस में कक्षा सात का छात्र था, दो दिन पहले से घर से गायब था। राजधर ने बताया कि सोमवार की सुबह अपहर्ताओं का उनके पास फोन आया कि सुधांशु उनके पास है। पचास लाख की फिरौती भी मांगी। कानपुर में होने की वजह से उन्होंने पत्नी मंजू देवी को यह बताया तो मंजू ने थाना पुलिस को जानकारी दी।
पुलिस ने नंबर को ट्रेस किया और कुछ लोगों को पकड़ा भी पर तब तक देर हो चुकी थी। देर शाम अपहृत किशोर का शव कर्वी कोतवाली अंतर्गत देवांगना घाटी से सटे गढ़ीवा के जंगल में बरामद हो गया। किशोर की हत्या मफलर से गला कसकर की गई थी और पत्थर से कूंचा गया था। एसपी अरुण कुमार सिंह, एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, सीओ सिटी हर्ष पांडेय, राजापुर निष्ठा उपाध्याय आदि अधिकारी मौके पर पहुंचे।
एसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष रैपुरा, प्रभारी निरीक्षक कर्वी और एसओजी-सर्विलांस की संयुक्त टीम गठित की। पुलिस ने छह घंटे के अंदर बाल अपचारी निवासी जिला चित्रकूट, विनय कुमार पुत्र रामसागर पटेल निवासी ग्राम बरौनी थाना बहिलपुरवा, प्रिंस पटेल पुत्र राजकरन निवासी चौखड़ा ददरी माफी थाना बहिलपुरवा को कर्वी में चमड़ा मंडी से गिरफ्तार कर लिया।
मंगलवार को एसपी ने प्रेसवार्ता करके पूरे मामले की जानकारी दी। इस मौके पर एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी और राजापुर सीओ निष्ठा उपाध्याय भी मौजूद रहीं। एसपी ने बताया कि आरोपियों ने अपहृत को विनय के कमरे में रखा था। सोमवार को ये लोग घूमने के बहाने देवांगना घाटी पहुंचे थे और वहीं किशोर की बात पिता से कराई गई थी।
सुधांशु के यह कहने पर कि वह सबकुछ बता देगा, फंस जाने के डर से उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने अपहर्ताओं के पास से मृतक का मोबाइल, उसकी रुद्राक्ष की माला, हवाई चप्पल, एक दो सिम वाला मोबाइल, एक पत्थर खून लगा, गला कसने में प्रयुक्त मफलर बरामद किया। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि लग्जरी गाड़ियां और शानदार जिंदगी जीने की चाहत की वजह से उन्होंने यह वारदात की। दुखद यह कि सभी छात्र है।
